Piam modi ke ek awaj ka dikha asr hogai 7 hajar karod ki bikri : पीएम मोदी के एक आवाज का दिखा असर हो हो गई 7000 करोड़ की कमाई
Piam modi ke ek awaj ka dikha asr hogai 7 hajar karod ki bikri : दिवाली में 1 दिन में 7000 करोड़ की हुई बिक्री

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार वोकल फॉर लोकल का आह्वान किया है इस साल दिवाली के मौके पर जो भी सामान खरीदे वह अपने ही देश के कारीगरों के हाथ से बने हुए खरीदें 1 दिन पहले इस बारे में ट्वीट भी किया गया था वोकल फॉर की वकालत उन्होंने अपने पिछले मन की बात में भी किए थे। आज उसे उसका असर देखने को मिल रहा है।
मिट्टी और फूलों के माले बने ही देश के खरीदें और गरीबों का भी सहयोग करें वोकल फॉर की वकालत उन्होंने अपने पिछले मन की बात कही थी आज उसका असर सब देखने को मिल रहा है लोकल लेबर पर लेवल पर मिट्टी से बने हुए दिए मूर्ति फूलों के माले बहुत सी सारी अपने देश की बनी हुई चीज बाजार में आज बहुत तेजी से बिच रहा है।
प्रधानमंत्री जी द्वारा ट्वीट किया गया है कि जो भी चीज जो भी वस्तु जो सामान खरीदना चाहते हो अपने देश के ही बने हुए मिट्टी के बर्तन हो या हाथ के बने हुए कपड़े ही खरीदें वही आज दीपावली के दिन फूलों का बिजनेस भी बढ़ने वाला है ऐसे में लोकल फॉर लोकल के आह्वान से 7000 करोड़ के रुपए का बिजनेस देखने को आज मिल रहा है। प्रधानमंत्री जी द्वारा लोगों को जागरूक करना अपने देश की वस्तुओं से अवगत कराना उनका बहुत बड़ा सहयोग है।