कारोबार

Latest news 15 hajar karod ke bike beuty prodats : 15000 करोड़ में बिके ब्यूटी प्रोडक्ट्स

15 hajar karod ke bike beuty prodats : 15000 करोड़ मे बीचे महिलाओं की ब्यूटी प्रोडक्ट्स

दीपावली का त्यौहार चल रहा है काफी उत्साह के साथ यह दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है आज रविवार के दिन यह पावन त्योहार दीपावली का त्यौहार मनाया जा रहा है यह कोरोना के बाद का पहला साल है किलो बिना डरे हुए दीपावली का त्योहार अच्छी तरह से मना पा रहे हैं इसी वजह से देश में बाजारों में बिना डर के काफी ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है।

दीपावली किस पावन त्यौहार में दुकानों में बहुत ज्यादा भीड़ देखी जा रही है इतनी सारी वीडियो कोरोना कल के बाद पहली बार देखने को मिल रही है बाजारों का अलग ही नाजारा चल रहा है भीड़ के कारण बाजारों की रौनकता बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है कन्फएड्रेसन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स अनुमान लगाया कि इस वर्ष दिवाली का त्यौहार मैं लगभग 3.5 लाख करोड़ का कारोबार हो सकता है आज पूरे देश में रूप चतुर्दशी भी मनाई जा रही है।

इस पावन त्यौहार में ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने की बड़ी ही मान्यता है काट के मुताबिक आज देश भर में लगभग 15000 करोड रुपए की नॉन ब्रांडेड की बिक्री हुई है आज पूरे देश में दीपावली के त्यौहार में ब्यूटी प्रोडक्ट्स पटाखे फूलों की माला का सबसे ज्यादा व्यापार हो रहा है और लोग खुशी-खुशी माता लक्ष्मी की पूजा कर रहे हैं और अपनी गाड़ी वहां की पूजा कर रहे हैं।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker