Latest news 20 rupay ki lagat me kendr sarkar de 2 lakh ka fayda : केंद्र सरकार दे रही है ₹20 की लागत में 2 लाख का फायदा
20 rupay ki lagat me kendr sarkar de 2 lakh ka fayda : मोदी सरकार अब दे रही है ₹20 में ₹200000 का फायदा

भारत में केंद्र सरकार की दो ऐसी योजनाएं हैं जिसमें मामूली निवेश कर आप बीमा सकते हैं यह योजना प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना है इस योजना को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के पहले कार्यकाल में शुरू की गई इस योजना में 2लाख का बीमा मिलता है मोदी सरकार के पहले कार्यकाल किया योजना एक साल में एक्सीडेंटल बीमा योजना है इसके तहत दुर्घटना के कारण मृत्यु या दिव्यांगता होता है।
इस प्रधानमंत्री की योजना के तहत यह साल दर साल रिन्यू होता है यह उन्हीं लोगों को मिलता है जो 18 से 70 वर्ष की आयु वर्ग के व्यक्ति जिनके पास व्यक्तिगत बैंक खाता है वह इस योजना के लिए नामांकन के तहत पात्र हैं दुर्घटना के कारण मृत्यु या दिव्यांगता के लिए 20 रुपए प्रति वर्ष की प्रीमियम पर ₹200000 का दुर्घटना मृत्यु शाह विकलांगता पर मिलता है योजना के तहत नामांकन खाता धारक के बैंक की शाखा बैंक की वेबसाइट पर बैंक खाते के मामले में जाकर किया जाता है।
इस योजना के तहत प्रीमियम खाताधारक से शासन आदेश के आधार पर ग्राहक के बैंक खाते से हर साल ऑटो डेबिट किया जाता है सरकार ने पिछले साल इस प्रीमियम को बढ़ाकर ₹20 कर दिया है पहले इस योजना का प्रीमियम ₹12 सालाना था आप प्रीमियम ₹20 कर दिया है जिससे मोदी सरकार केंद्र में बैठकर लोगों तक इस योजना को पहुंचा रही है और सभी को इस योजना का लाभ दे रही है जो इस योजना के पात्र हैं।