कारोबार

Latest news diwali par tut gaya sara record : दिवाली पर टूट गए सारे रिकॉर्ड पूरे देश में बिक गया 3.75 लाख करोड़ का

diwali par tut gaya sara record : दिवाली पर टूट गए सारे रिकॉर्ड

दिवाली खत्म हो गई है लोगों ने खूब पटाखे जला को मिठाइयां बांटी और खाई लेकिन लेकिन दिवाली पर लोगों ने कितने रुपए का सामान खरीद डाला सभी लोग जानकर हैरान हो जाएंगे क्योंकि आज का आंकड़ा 3.75 लाख करोड रुपए के पास पहुंच गया है दिवाली पर खरीदारी के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं दिवाली में इतने रुपए का लोगों ने माल पटाखे मिठाइयां खेल बताशे खरीद डाले।

ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई भारती और राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने आज एक संयुक्त शब्दों मैं कहां है कि इस वर्ष की दिवाली सीजन में देश भर के बाजारों में 3.5 लाख रुपए करोड़ से ज्यादा का रिकॉर्ड तोड़ व्यापार हुआ है सभी त्योहार पर ग्राहकों द्वारा जमकर भारतीय वस्तुओं की खरीदारी की गई दिवाली पर पर लगभग 1 लाख करोड रुपए से ज्यादा से व्यापार का बड़ा नुकसान हुआ चीन को पूर्व वर्ष में दिवाली त्योहार पर चीन से बनी वस्तुओं को लगभग 70% बाजार भारत का मिल जाता था जो इस बार बिल्कुल भी नहीं मिला।

प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि एक मोटे अनुमान के अनुसार 3.5 लाख करोड़ के त्यौहार के व्यापार में लगभग 13 परसेंट खाद्य एवं किरण में 9% ज्वेलरी में 12% वस्त्र एवंकी सजावट में 3% 6% कास्ट में एक्टिव 8% इलेक्ट्रॉनिक्स मोबाइल 3% पूजन सामग्री पूजा वास्तु 3% बरतन तथा रसोई उपकरण 2% बकरी 8% गिफ्ट आइटम 4% फर्नीचर 20% डाकू द्वारा खर्च किए गए देशभर में पैकिंग कारोबार में एक बड़ा बाजार इस दिवाली पर मिला देखने को  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिवाली त्योहार पर लोकल बनी वस्तु खरीदने का आगरा किया गया था जिसका बड़ा प्रभाव पूरे देश में दिखाई दिया देश के सभी शहरों में स्थानीय निर्मित कारीगर एवं कलाकार द्वारा बनाए गए उत्पादों की भारी मात्रा में बिक्री हुई जिसमें आत्मनिर्भर भारत की एक विशिष्ट झांकी दिवाली पर्व के द्वारा देश देखने को मिल रही है।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker