Sidhi news: नहर ने फिर ली एक व्यक्ति की जान,14 घंटे बाद मिला शव 

October 9, 2024, 1:03 PM
2 Mins Read
3 Views
20241009 130047 News E 7 Live

Sidhi news: सीधी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर की दूरी पर अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट स्थित है। प्लांट के बगल से ही बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए बाणसागर नहर बनाई गई है। जहां दो प्रदेशों को इसी नहर के माध्यम से सोन नदी के पानी की सप्लाई होती है। लेकिन यह नहर हादसे की नहर के नाम से जानी जाती है।

Sidhi news:  कुछ सालों पहले नहर हादसे में एक बस दुर्घटना का शिकार हो गई थी जिसमें 62 लोगों की मौत हो गई थी। ठीक है उसी जगह पर फिर से सड़क हादसा हुआ है जहां एक चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटना का शिकार हो गया। नहर का रास्ता सकरा होने की वजह से यहां हादसे होना आम बात लगती है।

जहां कल मंगलवार की देर शाम अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट से डीजल लेने के लिए कंपनी के ड्राइवर रामावतार साकेत चार पहिया वाहन कैंपर लेकर निकले हुए थे। जहां उनकी गाड़ी अनियंत्रित हुई और वह सीधे नहर में समा गई। जहां उनके बॉडी का पता कल रात से नहीं चल रहा था जहां आज सुबह है रेस्क्यू का अभियान शुरू किया। सुबह करीब 10 बजे उसके शव को बाहर निकाल लिया गया है।

परिजन कर रहे मुआवजा की मांग

Sidhi news:  इसके बाद गुस्साए परिजन मौके पर पहुंचे और मुआवजे की मांग पर अड़े हुए हैं। जहां उन्होंने बॉडी लेने से इनकार कर दिया है जिसके बाद थाना की पुलिस और अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। मृतक के पिता भगवानदिन साकेत ने बताया कि मेरे बेटे के दो लड़के और एक लड़की हैं जो बहुत छोटे हैं उनका अब इस दुनिया में कोई नहीं है। इसलिए अल्ट्राटेक सीमेंट प्लांट और अधिकारी मिलकर 50 लाख रुपए मुआवजा दे और मेरी बहू को नौकरी दें तब जाकर हम यह हड़ताल खत्म करेंगे।

Sidhi news: वहीं पूरे मामले को लेकर रामपुर नैकिन थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल देर शाम का यह मामला है जैसे ही जानकारी हमें लगी हमने तुरंत चौकी प्रभारी को सूचित कर मौके पर भेज दिया। यहां हड़ताल होने की बात पर मैं समझने की अब कोशिश कर रहा हूं लेकिन परिजन अपनी बात पर अड़े हुए हैं। मृतक के शव को बाहर निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम करने की तैयारी की जा रही है।

Exit mobile version