Dirty politics : काग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर थाने में हुआ मामला दर्ज

May 3, 2024, 5:53 PM
One Min Read
6 Views
IMG 20240503 WA0035 News E 7 Live

Dirty politics : इमरती देवी के खिलाफ टिप्पणी करना पड़ा प्रदेश अध्यक्ष को भरी, हुआ मामला दर्ज 

मध्यप्रदेश मे अब पॉलिटिक्स का नया रूप अब दिखा रहा है। जहा प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने मामला दर्ज कराया है। वही अब मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने इमरती देवी के ऊपर विवादित बयान दिया था।

गौरतलब है की अब डबरा के सिटी थाने में हुआ काग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खिलाफ एससीएसटी एक्ट वा अन्य धाराओं में मामला दर्ज हुआ हैl

ज्ञात हो कि पटवारी ने इमरती देवी सुमन को लेकर कल एक बयान दिया था( Dirty politics) जिसमें उन्होंने कहा था कि “इमरती जी में अब रस नहीं रहा और उनमें चाशनी खतम हो गई है” पटवारी के इस बयान से मध्यप्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई थी।

उसी के चलते आज इमरती देवी सुमन ने आज डबरा सिटी थाना में पटवारी के खिलाफ एक आवेदन दिया जिस पर से पटवारी के खिलाफ एससी एसटी एक्ट सहित अन्य धाराओ में किया प्रकरण दर्ज।

इसे भी पढ़े –Politics : कांग्रेसियों ने किया महिला का अपमान तो भाजपा ने दिखाएं काले झंडे,जाने पूरा मामला

यूट्यूब में खबरों को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version