---Advertisement---

CG news:शिक्षक नहीं होने से 30 छात्रों ने टीसी लेने की लिए किए आवेदन

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Updated on:

---Advertisement---

CG news : छत्तीसगढ़ के एमसीबी जिले के हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक नहीं होने से 30 छात्रों ने टीसी लेने की लिए किए आवेदन

प्रिंसिपल ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर जाताई चिंता माँगा मार्गदर्शन

यह था पूरा मामला

CG news: एमसीबी जिले के बरबसपुर हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक नहीं होने से छात्र परेशान होकर अब स्कूल से नाम कटवाने के लिए टीसी की मांग कर रहे है।

30 से भी ज्यादा छात्रों ने स्कूल प्राचार्य को आवेदन दिया है की हमे टीसी चाहिए । छात्रों का कहना है की यदि सोमवार को शिक्षकों की भर्ती बरबसपुर के स्कूल में नहीं की गयी तो वह अपना नाम कटवा कर दूसरे स्कूल नाम लिखवा लेंगे।

CG news: बता दे की बरबसपुर हायर सेकेंडरी स्कूल का उन्नयन 2022 के बजट सत्र में हुआ था जिसे संचालन होने में एक वर्ष का समय पूरा लग गया लेकिन आज तक इस स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं है।

वर्ष 2023में वर्तमान विधायक के उद्घाटन के बाद जुलाई से संचालित हुआ था तब शिक्षकों की भर्ती को लेकर आश्वासन मिला था की जल्द ही शिक्षकों की भर्ती होगी जब तक हाईस्कूल के शिक्षकों के द्वारा छात्रों को अध्ययन कराया जाएगा ।जिसके बाद शिक्षकों की भर्ती करना विभाग भूल गया और जैसे तैसे शिक्षक छात्रों को कंप्यूटर व् प्रोजेक्टर की मदद से अध्ययन कराते रहे ऐसे करते पूरा साल बीत गया लेकिन विभाग शिक्षकों की भर्ती नहीं कर पाया।

अब जब एक बार फिर नया सत्र शुरू हुआ तो छात्रों के समक्ष शिक्षकों की भर्ती बिना शिक्षा कैसे संभव होगा इसका सवाल खड़ा हो गया । छात्रों का कहना है की हमने जैसे तैसे कक्षा 11वी की पढाई तो कर ली है पर 12 वी बिना एक्सपर्ट शिक्षकों के शिक्षा कर पाना सम्भव नही है इसलिए हमे शिक्षक दीजिए अन्यथा हमें टीसी दीजिए हम यहाँ पढना नहीं चाहते।

CG news: स्कूल के प्राचार्य बबन सिंह ने बताया की छात्र शिक्षक की मांग कर रहे है विभाग के अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया है। जिस पर हमे शनिवार तक शिक्षक उपलब्ध करने का आश्वासन मिला था वही छात्र सोमवार को शिक्षक की भर्ती नहीं होने पर अपना टीसी मांग रहे है।

जब इस मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहाँ की जानकारी मिली है 7 दिनों के अंदर स्कूल में शिक्षकों की पूर्ति की जाएगी।

बच्चो के टीसी की मांग पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कहाँ हम उनके अभिभावकों से बात करेंगे औऱ बच्चो को मना लेंगे।

वही जब जिला शिक्षा अधिकारी से सवाल किया की आप जिले के शिक्षा अधिकारी है आपको जानकारी नहीं है की जिले के कई स्कूलो में शिक्षक नहीं है।

जिला शिक्षा अधिकारी ने गैर जिम्मेदारना जवाब देते हुए कहाँ की जिले में 1हजार स्कूल है में सभी जगह दौरा नहीं कर सकता।

इसे भी पढ़े :-Road accident:भगवान राम का दर्शन कर लौट रहे 3 लोगो की दुर्घटना मे हुई मौत

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment