Cg news : महादेव सट्टा ऐप के आरोपी दीपक नेपाली के भाई ने दुर्ग एसपी को लेकर जारी किया वीडियो कहा मेरे भाई को चोट नहीं पहुंचाइएगा, आपके भी पत्नी बच्चे हैं।
दुर्ग पुलिस अधीक्षक को विधायक प्रतिनिधि ने दी फीलिंग्स वाली धमकी सोशल मिडिया मे वायरल हो रहा है वीडियो।
Cg news : दुर्ग जिले के चर्चित सटोरी दीपक नेपाली के भाई औऱ विधायक रिकेश से प्रतिनिधि लुकेश नेपाली का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उस वीडियो में लुकेश नेपाली ने दुर्ग एसपी से कहाँ जेल में बंद उसके भाई दीपक नेपाली को कोई चोट नहीं पहुंचाइएगा आपके भी है परिवार।
जाने क्या है पूरा मामला
दीपक नेपाली कई सालों से महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का पैनल चलवाता है। इस काम में उसके भाई लुकेश नेपाली और नीरज नेपाली भी शामिल हैं। जामुल थाने में महादेव सट्टा एप का पैनल चलाने के मामले में लुकेश को गिरफ्तार भी किया जा चुका है।
इस समय वो राजनीतिक गतिविधियों में अधिक शामिल रहता है। दीपक नेपाली जुलाई 2024 से हत्या के प्रयास के मामले में दुर्ग जेल में सजा काट रहा है। उसकी सुरक्षा को लेकर लुकेश ने अपने फेसबुक अकाउंट में वीडियो शेयर कर दुर्ग एसपी को फीलिंग्स वाली धमकी दे दिया है वीडियो को लेकर छत्तीसगढ़ मे कई तरह के मायने निकाले जा रहे है।
लुकेश ने वीडियो में एसपी से कहा है कि “आप मेरी फीलिंग क्यों नहीं समझते हैं। मैं पूरे होशो हवास में बोल रहा हूं, मेरी भावनाओं को समझिए की वहां क्या हो रहा हैं क्या नहीं हो रहा है। एसपी साहब मैं आपसे हाथ जोड़कर निवेदन करता हूं कि मेरे भाई को कोई चोट नहीं पहुंचाइएगा, कोई रिमांड में मत लीजिए। मैं उनके साथ कुछ गलत नहीं करना चाहता हूं। बस आप मेरी फीलिंग को समझिए। आपके घर में भी बीबी बच्चे हैं और आपके भी बच्चे बड़े होंगे। तकदीर हर किसी का खराब होता है। हर किसी को ऊपर जाना है*
वीडियो को लेकर दुर्ग एसपी ने कहा नशे में बोल रहा है
दुर्ग एसपी जितेंद्र शुक्ला से जब इस वीडियो के बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा वीडियों में बोलने वाला नशे की हालत में दिख रहा है। वो क्या बोलना चाह रहा है यह भी स्पष्ट नहीं है। इसके बारे में पता करवाता हूं…
कौन है दीपक नेपाली
Cg news : दीपक नेपाली को जुलाई 2024 में हत्या के प्रयास यानि धारा 307 के मामले में दोषी पाते हुए दुर्ग न्यायालय ने 7 साल की सजा सुनाई थी। तब से वो दुर्ग सेंट्रल जेल में बंद है। दीपक वैशाली नगर थाने का निगरानी बदमाश है। उसके पास गुंडे बदमाशों की लंबी फौज है, जिसके बल पर वो आए दिन मारपीट, धमकी जैसी वारदातों को अंजाम देता था। पहले वो भाजपा से जुड़ा था। इसके बाद महाेदेव ऑनलाइन सट्टा एप का पैनल चलवाने लगा। महादेव सट्टा एप के फाउंडर सौरभ चंद्राकर से इसके डायरेक्ट लिंक है। यह उनके लिए वसूली का काम भी करता है।
कौन है लुकेश नेपाली
लुकेश नेपाली महादेव ऑनलाइन सट्टा एप का पैनल चलवाता है। एक साल पहले जामुल पुलिस ने उसे ऑनलाइन सट्टा चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया था। विधानसभा चुनाव के समय से वो वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के साथ जुड़ गया। रिकेश सेन ने उसे अपना स्वास्थ्य विभाग का प्रतिनिधि भी बनाया है।