Chhatarpur crime : मध्य प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बढ़ रहे हैं जहां अपराधियों ने एक बार फिर से ऐसा कारनामा किया कि जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.
Chhatarpur crime: दरअसल पूरा मामला मध्य प्रदेश के छतरपुर का है जहां छतरपुर में दिनदहाड़े घर में घुसकर पहले तो घर वालों को काटता दिखाया और फिर बाहर जाकर उनके घर वालों को कट्टा दिखाकर धमकाते हुए और उन्हें गाली गलौज करते हुए देखे गए हैं जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो में एक बाइक में तीन लोग सवार थे जहां पर एक व्यक्ति के पास कटा था जहां कट्टे की नोक पर उसने धमकाया जहां धमकाने का वीडियो किसी ने बना लिया और उसे वायरल कर दिया है।
वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छतरपुर जिले के नौगांव थाना के मऊसानियां की घटना यह बताई जा रही है जहां पुलिस ने तीन आरोपियों पर किया मामला दर्ज।
इसे भी पढ़े :-https://newse7live.com/rudraksha-shivling-eleven-feet-high-shivling-made-of-3-25-lakh-rudraksha/
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb