Umaria News: 26 जनवरी को होगा संत जोसफ स्कूल में बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

January 21, 2025, 9:01 PM
One Min Read
15 Views
IMG 20250121 205402 News E 7 Live

Umaria News: 26 जनवरी को होगा संत जोसफ स्कूल में बाल मेला और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Umaria News: उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली में संचालित संत जोसेफ पब्लिक स्कूल मे हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 26 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। लेकिन इस बार का कार्यक्रम विशेष होने वाला है यहां इस बार बच्चों के लिए शानदार मौके भी तलासे गए हैं।

Umaria News: सभी बच्चे अपनी प्रतिभाओं को और अधिक निखार सके इसके लिए लगातार इस स्कूल में प्रयास किए जाते हैं। जहां बिरसिंहपुर पाली में संचालित संत जोसेफ स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही साथ इस बार बाल मेले का आयोजन किया जा रहा है साथ ही विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी इस बार किया जाएगा। छात्रों का सर्वांगीण विकास हो सके इसके लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन प्रबंधक के द्वारा किया जाता है।

Umaria News: वही स्कूल के संचालक ने बताया कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास में प्रभाव पड़ता है बच्चे सिर्फ न केवल पढ़ाई करते हैं बल्कि इन एक्टिविटी के माध्यम से उनका लगाव भी शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ता है। बच्चे अपनी नई क्रिएटिविटी के माध्यम से अपने और अपने परिवार के लोगों का ध्यान आकर्षण भी करते हैं। इसके साथ ही साथ इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से उनकी प्रतिभाओं को भी अच्छी गति मिलती है ।

Exit mobile version