Sidhi news:सीधी शहर की एसआईटी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के सयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया गया।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:सर्वप्रथम एसआईटी ग्रुप की एमडी मिसेज शोभा रेड्डी एवं अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही अतिथियों का पुष्प भेट कर स्वागत किया गया। साथ ही अपने वक्तव्य में मैडम रेड्डी ने अपने आप को साफ-सुथरा रखने के साथ साथ हम सब के स्वस्थ जीवन के लिये इस अभियान में हमें कंधे से कन्धा मिलकर भाग लेना चाहिये। इसकी शुरुआत घरों, स्कूलों, कालेजों, समुदायों, कार्यालयों, संस्थानों से हो जिससे कि देश में व्यापक स्तर पर स्वच्छ भारत क्रांति हो। हमें खुद को, घर, अपने आसपास, समाज, समुदाय, शहर, उद्यान और पर्यावरण आदि को रोज स्वच्छ रखने की जरुरत है।
Sidhi news:एसआईटी ग्रुप के मैनेजर अभिषेक | सिंह गहरवार ने अपने वक्तव्य में छात्रोंको प्रोत्साहित करते हुए कहा साफ सफाई एक अच्छी आदत है। इसके बाद सभी स्वयं सेवक ने सर्व प्रथम अपने महाविद्यालय प्रांगण की साफ-साफ शुरु किया घास निकल नालिया साफ की एवं वृक्ष संस्था में लगे उनमें मिट्टी डाल कर उसकी कियारी एवं दहला बनाया गया। साथ ही प्रोग्राम में एसआईटी के दोनोयूनिट के कार्यक्रम अधिकारी संदीप सिंह चौहान एवं विष्णुदत्त त्रिपाठी की मुख्य भूमिका रही एवं सहयोग हेतु महाविद्यालय के सभी स्टाफ सम्मिलित रहे। जिसमे जय सिंह शिवेंद्र सिंह, पंकज मिश्रा, प्रदीप वर्मा, आशीष सिंह, रामसूजान यादव, प्रदीप गिरी, शानबहादुर विश्वकर्मा, उपेंद्र तिवारी, पुष्कल पटेल, सुनील द्विवेदी,सुमित दुबे, रवीश त्रिपाठी, विभोर गौतम मुख्य भूमिका में रहे है और अंत में प्रशानिक अधिकारी रावेंद्र पाण्डेय के द्वारा सभी स्वयं सेवक एवं अपने सभी सहयोगी स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं यह शपथ एवं विश्वास दिया गया की यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक नियमित होता रहेगा।