---Advertisement---

Congress MLA assaulted:देने आए थे ग्रामीण आवेदन,विधायक ने करी मारपीट

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Congress MLA assaulted: कांग्रेस विधायक पर दर्ज हुई fir 

Congress MLA assaulted: ग्वालियर पुलिस ने आदिवासियों से मारपीट के मामले में कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर पर FIR दर्ज़ कर ली है। यूनिवर्सिटी थाने में कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर और उनके साथियों पर अभद्रता और मारपीट की FIR दर्ज की गई है।

मउ पहाड़ी गांव में रहने वाली मुन्नी बाई लौधी की शिकायत पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। मउ पहाड़ी गांव की मुन्नी बाई लोधी की शिकायत पर विधायक साहब सिंह सहित अन्य पर FIR हुई है। आपको बतादें कि सोमवार शाम मउ के ग्रामीण ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर विधायक के घर पर गए थे।

उस दौरान विवाद हुआ था, आदिवासियों ने आरोप लगाया था कि “विधायक साहब सिंह ने दरवाजे से भगाया। बिजली की गुहार लगाने जब दरवाजे पर खड़े हो गए तो विधायक ने खुद की मारपीट। कांग्रेस विधायक ने महिलाओं को लात घूंसों से मारा”। हालांकि ग्वालियर ग्रामीण सीट से कांग्रेस विधायक साहब सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोप पर सफाई देते हुए इसे राजनीतिक साजिश बताया था।

एसपी धर्मवीर सिंह यादव का कहना है कि कांग्रेस विधायक पर एफआईआर दर्ज की गई है। कोई कांग्रेस विधायक के PSO की तरफ से भी ग्रामीणों के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया है जिसकी पुलिस जांच कर कार्रवाई करेगी है।

 धर्मवीर सिंह यादव, एसपी ग्वालियर

इसे भी पढ़े :-Fire on pistol:पहले पीछा किया और फिर मार दी महिला को गोली

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment