Sidhi news: सहायक यंत्री एवं उपयंत्री को जारी हुई नोटिस-एसएम तिवारी एवं सरिता सिंह पर गई निगाह
संवाददाता मनोज शुक्ला (7723041705)
Sidhi news: नवागत सीईओ के प्रभार ग्रहण करने के बाद निर्माण कार्यों में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ताबड़तोड़ नोटिस जारी की जा रही है। जिसमें सिहावल जनपद के ग्राम पंचायत पोड़ी में गौशाला का निर्माण अपूर्ण पड़ा हुआ है लेकिन राशि का आहरण कर लिया गया है इसके साथ ही ग्राम पंचायत मझरेटी कोठार में पुलिया निर्माण कार्य कराया गया है जो क्षतिग्रस्त हो गई है जिस पर सीईओ सिहावल ने सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं सरपंच सचिव को नोटिस जारी कर जबाव मांगा गया है।
Sidhi news: बता दें कि विगत चार वर्षों में ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार की नदी बहाई गई है जिसके बाद अब जहां भी अधिकारियों का निरीक्षण हो रहाहै वहां भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार दिख रहा है। कुछ इसी तरह का मामला सिहावल जनपद के ग्राम पंचायत पोड़ी का सामने आया है जहां सीईओ द्वारा निरीक्षण किया गया था जिसमें जमकर अनियमित्ता सामने आई है। गौशाला का निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है ।
Sidhi news: यहां पशुओं के लिए पानी, भूसा, चारा, शेड, नाडेप स्ट्रक्चर अपूर्ण पड़ा हुआ है जबकि 33 लाख 86 हजार 320 रूपये आहरित कर लिये गए है वहीं गौशाला के लिए 37 लाख 84 हजार 864 रूपये की स्वीकृतीमिली थी जिसको लेकर तत्कालीन सहायक यंत्री श्रीमती सरिता सिंह, तत्कालीन उपयंत्री एसएस तिवारी एवं तत्कालीन सरपंच/ सचिव को नोटिस जारी कर 7 दिवस के अंदर जबाव मांगा गया है। वहीं ग्राम पंचायत मझरेटी खुर्द में समरदैयन पहुंच मार्ग में एक नग पुलिया निर्माण का कार्य कराया गया है जो गुणवत्ताविहीन के साथ-साथ क्षतिग्रस्त भी हो गई है इस पुल के लिए 24.95 लाख स्वीकृत किये गए थे जिसमें 7 लाख 48 मजदूरी एवं 15 लाख 96 हजार सामग्री व्यय एवं 15 वें वित्त से 1 लाख 50 हजार शामिल किया गया था। जिस पर यहां भी तत्कालीन सहायक यंत्री श्रीमती सरिता सिंह, तत्कालीन उपयंत्री एसएस तिवारी एवं सरपंच-सचिव ग्राम पंचायत मझरेटी कोठार को नोटिस जारी की गई है।
घटिया निर्माण कार्यों की लगी है लाईन
Sidhi news: ग्राम पंचायतों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है इसकी पोल अब खुलने लगी है, जहां अधिकारी अब जा रहे वहां-वहां कार्य अनुपयोगी एवं क्षतिग्रस्त पाये जा रहे है। जिला पंचायत सीईओ द्वारा ग्राम पंचायतों का ताबड़तोड़ निरीक्षण किया जा रहा है अभी सबको नोटिस जारी की गई है जल्द ही इन पर निलंबन के साथ-साथ वसूली की कार्रवाई भी प्रस्तावित की जायेगी।