contaminated water:पानी पीने की वजह से 60 से अधिक लोग पहुंचे अस्पताल

July 5, 2024, 12:29 PM
2 Mins Read
2 Views
20240705 175348 News E 7 Live

contaminated water: दूषित पानी पीने की वजह से 60 से अधिक लोग पहुंचे अस्पताल 1 बच्ची की हुई मौत।

contaminated water: सागर के झांसी रोड स्थित ग्राम मेहर में दूषित पानी पीने की वजह से 60 से अधिक लोगों की तबीयत बिगड़ गई और 1 बच्ची की मौत हो गई हैं, जिनका इलाज सागर जिले के सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में किया जा रहा है।

contaminated water: सागर शहर से लगभग 25 किलोमीटर दूर झांसी रोड पर मेहर गांव में गुरुवार को गांव के लोगों की एकदम से तबीयत बिगड़ने लगी और लोगों को उल्टी दस्त होने लगे जिन्हें 108 की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जब इसकी जानकारी जिला प्रशासन को लगी तो जिला प्रशासन ने तत्काल ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को मेहर गांव भेजो और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में बीमार हुए लोगों की मदद की और गांव में सैनिटाइजर का छिड़काव किया। सुबह होते ही सागर जिले के कलेक्टर दीपक आर्य जिला चिकित्सालय पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से बात कर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें हर संभव मदद देने अधिकारियों को निर्देशित किया।

वही इस मामले में सागर कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि, एक बोरिंग है जिससे यह लोग पहले से पानी पीते आ रहे हैं, इसी बोरिंग के पानी की पीने की वजह से संक्रमण हुआ है इस कारण की जांच की जा रही है, अभी मैं गांव में भी देख कर आ रहा हूं उसी बोरिंग के आसपास के लोग बीमार हुए हैं, अभी तत्काल बोरिंग को बंद कर दिया गया है।

पानी के दूसरे सोर्स की व्यवस्था की जा रही है, उनसे पानी को सप्लाई किया जाएगा, गांव में टेंपरेरी अस्पताल भी बनाया गया है जिसमें डॉक्टर भी तैनात किए गए हैं, हमारी जो स्वास्थ्य विभाग की टीम है बाह घर-घर जाकर लोगों की जांच कर रही है, 60 से अधिक लोग अस्पताल में एडमिट है, सुनने में यह भी आया है कि 1 बच्ची की मौत हुई है उसका मृत्यु का कारण अभी पता नहीं है।

Exit mobile version