Corruption : दो करोड़ उनसठ लाख के भ्रष्टाचार का एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पेशे से है सहायक आयुक्त
पूंछताछ के बाद और कई नामों का हो सकता है खुलासा
Corruption : वर्ष 2019 से जनवरी 2021 के बीच डिंडौरी में सहायक आयुक्त के पद पर पदस्थ रहने के दौरान अमर सिंह उईके ने पांच करोड से अधिक की छात्रवृत्ति घोटाले को अंजाम दिया था। खबर प्रकाशन के बाद तत्कालीन कलेक्टर ने जिला स्तर पर जांच टीम बनाई। इस टीम ने भी करोडों का घोटाला सामने लाया था।
लोकायुक्त के संज्ञान के बाद दर्ज हुआ मामला
यह घोटाला 2021 में लोकायुक्त की कारवाई के बाद सामने आया था। जिला स्तर की जांच टीम के साथ भोपाल स्तर से आई जांच टीम ने भी करोडों का घोटाला सामने लाया, लेकिन मामला आरोपित के विरुद्ध दर्ज नहीं हो रहा था।
लोकायुक्त ने जब इसे संज्ञान में लिया जिसके बाद आरोपित के विरुद्ध धोखाधडी सहित शासकीय राशि गबन की धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ। पुलिस लगातार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए उसके गृह जिले सहित शहडोल, जबलपुर, नागपुर, सिवनी और भोपाल में दबिश दे रही थी, लेकिन आरोपित नहीं मिल पा रहा था।
वही कड़ी मशक्कत के बाद कोतवाली प्रभारी अनुराग जामदार की अगुवाई में आरोपित को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। कोतवाली प्रभारी जामदार ने बताया कि जब आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए होटल में दबिश दी गई तो वह भागने का प्रयास कर रहा था। घेराबंदी कर उसे लाया गया।
मामले में कई लोगों के नाम हो सकते हैं उजागर
Corruption: छात्रवृत्ति घोटाले के मुख्य आरोपित की गिरफ्तारी के बाद पुलिस पूछताछ कर अब उन सभी लोगों को आरोपित बनाएगी जो इसमें शामिल हैं। बताया गया कि कई सप्लायरों के साथ कर्मचारियों के खाते में भी छात्रवृत्ति घोटाले की राशि गई है। इसको लेकर भी पूछताछ चल रही है। फर्जी भर्ती का मामला भी इसी से जुडा हुआ है।
पुलिस आरोपित को रिमांड में लेकर भी पूछताछ करेगी। सहायक आयुक्त की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही इस मामले में शामिल जिला मुख्यालय के कई लोग भूमिगत हो गए हैं।
अनुराग जामदार कोतवाली प्रभारी डिंडोरी
इसे भी पढ़े :-Suicide:भजन गायक ने दोनों पत्नियों की पटना से तंग आकर लगाई फांसी
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb