Mp news : नेटवर्क मार्केटिंग पर देश का पहला शोध: रोहित सिंह चौहान को पत्रकारिता में पी-एच.डी., सीधी जिले का बढ़ाया मान
Mp news : सीधी जिले के ग्राम पंचायत बघवारी स्थित मदरहिया गांव के निवासी रोहित सिंह चौहान ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विषय में पी-एच.डी. की उपाधि प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने “उपभोक्ताओं के व्यवहार परिवर्तन में संचार विधियों के प्रभाव का अध्ययन (नेटवर्क मार्केटिंग के संदर्भ में)” विषय पर महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट (सतना, मध्य प्रदेश) से शोध कार्य पूरा किया है।
चौहान का दावा है कि नेटवर्क मार्केटिंग में संचार विधियों को लेकर यह भारत का पहला शोध है, जो उपभोक्ताओं के व्यवहार को वैज्ञानिक तरीके से समझने का प्रयास करता है। उन्होंने बताया कि इस शोध कार्य को पूर्ण करना आसान नहीं था—कई चुनौतियों और बाधाओं का उन्होंने डटकर सामना किया।
उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय सबसे पहले ईश्वर को दिया और अपने माता-पिता श्री रामायण सिंह चौहान एवं श्रीमती उर्मिला सिंह चौहान के आशीर्वाद को इस सफर की नींव बताया। साथ ही उन्होंने अपने पत्रकारिता के पहले गुरु आरबी सिंह, मार्गदर्शक प्रो. वीरेंद्र कुमार व्यास, डॉ. संजीव गुप्ता, कार्यक्षेत्र के प्रमुख सहयोगी डॉ. कपिल शर्मा, डॉ. हेमंत सर, डॉ. रजनीश झा, डॉ. नरेंद्र अरजरिया, डॉ. मनीषकांत जैन सहित उन सभी व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया जो प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से उनके साथ खड़े रहे।
इस उपलब्धि ने न सिर्फ रोहित सिंह चौहान के व्यक्तिगत करियर में मील का पत्थर जोड़ा है, बल्कि सीधी जिले के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणास्रोत बनकर उभरे हैं।
No Comment! Be the first one.