Crime: पिनौरा के गुरु जी चला रहे हैं सट्टे का खेल , पुलिस का मिल रहा है संरक्षण

September 30, 2024, 8:47 PM
2 Mins Read
3 Views
IMG 20240916 223058 1 News E 7 Live

Crime: पिनौरा के गुरु जी चला रहे हैं सट्टे का खेल , पुलिस का मिल रहा है संरक्षण

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090) 

Crime: उमरिया जिले में भ्रष्टाचार और अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है लगातार लोग भ्रष्टाचार और अपराध के शिकार भी हो रहे हैं। इनमें से सबसे घातक सिद्ध हो रहा है सट्टा। सट्टा सिर्फ एक व्यक्ति की लाइफ को बर्बाद नहीं करता बल्कि उसकी आने वाली पीढ़ी को भी समाप्त कर देता है। पूरी जीवन की वह खटिया खड़ी कर देता है। उसे घर में कभी भी बरकत नहीं आती है जिस घर में व्यक्ति सट्टा खेलने का आदी हो जाता है।

Crime: सट्टा खेलने की वजह से वह अपना घर बार और यहां तक की अपने परिवार को भी खो देता है जिसके कई उदाहरण आपके आसपास देखने को जरूर मिल जाएंगे। लेकिन उमरिया जिले में ऐसे अपराध को लगातार कुछ अधिकारी और कर्मचारी बढ़ावा दे रहे हैं। यहां पिनौरा के गुरुजी खुद सट्टा चला रहे हैं और यह सट्टा का खेल किसी से छुपा नहीं है। इसके बारे में पुलिस को जानकारी है लेकिन फिर भी पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है वह आंख बंद करके बैठी हुई है।

Crime: दरअसल यह पूरा मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत का बताया गया है जहां यह खेल आसानी से खेला जा रहा है और पुलिस सब जानकर भी अनजान बनी हुई है। नगरवासियों ने नाम न बताने की शर्त पर इस राज को खोल दिया है ।

पहला अब देखने वाली बात यह है कि क्या नौरोजाबाद की पुलिस इस पर कार्यवाही करती है य फिर इसी तरह से सट्टा का खेल ऐसे ही जारी रहेगा।

Exit mobile version