Crime News: अवैध नशीली सिरप सहित आरोपी को नौरोजाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

October 28, 2024, 6:18 PM
One Min Read
9 Views
IMG 20241027 WA0030 News E 7 Live

Crime News: अवैध नशीली सिरप सहित आरोपी को नौरोजाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार।

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Crime News: उमरिया जिले मे नशा का व्यापार लगातार फल फूल रहा है। जहा नशीली दवा से जुड़े अवैध कारोबारीयों की कमर तोड़ने के लिए नौरोजाबाद पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही की है जो। जहा करते हुए ग्राम बरही बन्ना नाला निवासी प्रिंस गुप्ता पिता ओमप्रकाश गुप्ता को गिरफ्तार किया है।

Crime News: वही उक्त सम्बन्ध में थाना प्रभारी नौरोजाबाद राजेशचंद्र मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया है की सूचना प्राप्त हुई थी की बरही बन्ना नाला का एक युवक अवैध नशीली सिरप का बिक्री करता है। सूचना प्राप्त होते ही उक्त युवक के घर की घेरा बंदी कर घर से लगी बाडी से 79 शीशी अवैध नशीली आनरेक्स सिरप जिसकी कीमत 14220 रूपये मूल्य की आकी गई है उसे जप्त किया गया है। साथ ही पकड़े गए युवक प्रिंश गुप्ता के विरुद्ध एन डी पी एस एक्ट के तहत मामला भी पंजीबद्ध किया गया है।

Crime News: जहा इस पूरी कार्यवाही मे मुख्य रुप से नौरोजाबाद नगर निरीक्षक राजेश चंद्र मिश्रा, उप निरीक्षक रसिया साकेत, प्रधान आरक्षक राजेश दुबे,प्रधान आरक्षक आशीष गावले,आरक्षक नरेंद्र सुलके,अतुल मिश्रा, ब्रजेश यादव, महिला आरक्षक सहीन बी की भूमिका सराहनीय रही है।

Exit mobile version