Crime News:नौरोजाबाद में एजेंट के रूप में घूम घूम कर तो पाली में पान के ठेले और दूध वाले काट रहे हैं सट्टा पर्ची 

September 16, 2024, 10:34 PM
2 Mins Read
5 Views
उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)
Crime News:  उमरिया जिले में भ्रष्टाचार और अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा हैं। जहां देखो वहां अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है। बात करें अपराध की तो समाज में सट्टा लगाना भी बेहद ही खतरनाक अपराध के रूप में इसे माना गया है। क्योंकि इसकी वजह से आर्थिक जनहानि होती है और फिर घर में कलह सहित अन्य भी समस्याओं का सामना लोगों को करना पड़ता है।
Crime News: दरअसल पूरा मामला उमरिया जिले के नौरोजाबाद और पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत का है। जहां सट्टे का खेल लगातार चल रहा है लेकिन इस बात को आंख बंद करके अधिकारी और कर्मचारी देख रहे हैं। आप सोचिए कि आम लोगों को इसकी जानकारी है लेकिन जिम्मेदार अधिकारीयो को इस बात कि भनक तक नहीं हैं । नगर में खुलेआम सट्टा चल रहा है यहां तो यह हालत है कि कहीं पान के ठेले में तो कहीं दूध वाले तो घूम घूम कर एजेंट बन कर सट्टा पर्ची काट रहे है।
Crime News: हैरानी की बात तो यह है कि इस सट्टे के खेल में व्यापारियों के साथ ही साथ कालरी के कर्मचारी भी शामिल हैं। कम समय में बड़े आदमी बनने की चाह में सट्टे का व्यापार लगातार चल रहा है। जहां लोग अपनी मेहनत की कमाई इन सटोरियों के पास लगा देते है।
Crime News: हालांकि ऐसा नही है कि इस बात की भनक जिले में बैठे अधिकारियों को नही है लेकिन जिले में बैठे अधिकारी भी अभी इस पर नकेल नहीं कस पा रहे हैं। ऐसे में अब देखने वाली बात यह है कि क्या मुखबिर तंत्र को मजबूत करके इस सट्टे के व्यापार को पुलिस या अन्य विभाग रोक पाता हैं या नहीं यह तो वक्त ही बता पाएगा।
Exit mobile version