Crime News: जंगल से काट कर ला रहे थे सागौन, वन विभाग की पुलिस ने पकड़ा की कार्यवाही

January 20, 2025, 2:59 PM
2 Mins Read
7 Views
IMG 20250119 WA0021 News E 7 Live

Crime News: जंगल से काट कर ला रहे थे सागौन, वन विभाग की पुलिस ने पकड़ा की कार्यवाही

Crime News: मध्य प्रदेश के लगभग सभी जिलों में वन बहुतायत मात्रा में पाए जा रहे हैं। जहां उमरिया जिले में भी जंगलों की मात्रा काफी बढ़ गई है लेकिन ऐसे में जंगल से लकड़ी की तस्करी करने के मामले भी बढ़ते नजर आ रहे हैं। वनों की लड़कियों को काटकर बाजार में ब्लैक में बेचा जा रहा है।

Crime News: ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां उमरिया जिले के वन विकास निगम कार्यालय में एक मीठा डोर को खड़ा कर दिया गया जिसमें 49 लट्ठे भी उनके ऊपर लगे हुए थे। बेशकीमती सागौन की तस्करी में शामिल मेटाडोर को जपत कर वन विकास निगम कार्यालय ले आया गया है,इसके अलावा मेटाडोर में अवैध रूप से लदे सागौन के 49 लट्ठे भी वन अमले ने जपत कर लिया है।खबर है कि अवैध रूप से सागौन के परिवहन की खबर वन टीम को थी,जिसके बाद उस पर निगरानी रखी जा रही थी,जिसकी भनक वन माफिया को हुई.

Crime News: जिसके बाद देर रात उसने रास्ता बदल कर घटना स्थल वाले कच्चे मार्ग से वाहन को फरार करना चाह रहा था। परन्तु घटना स्थल के पास मार्ग में ऊंची चढ़ाई होने की वजह से मेटाडोर अनियन्त्रित होकर पलट गई। जिसके बाद तत्काल वन टीम मौके पर पहुंची। पर घटना स्थल से चालक और दूसरे लोग मौके से फरार हो गए।खबर है कि सागौन से भरी मेटाडोर क्रम एमपी 20 जीए 4116 है,जो फिलहाल जपत हो गई है।

Crime News: इसके अलावा 3.30 घन मीटर सागौन भी जपत की गई है,जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख के पार बताई जा रही है।

Exit mobile version