ग्राम पोड़ी मे पशुओं से भरे वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द
पुलिस का कार्य कर रहे ग्रामीण अवैध पशुओं से भरे ट्रक को पुलिस को करवाया ग्रामीणों ने जप्त

ग्राम पोड़ी मे पशुओं से भरे वाहन को ग्रामीणों ने पकड़ा, पुलिस को किया सुपुर्द।
दरअसल यह पूरा मामला सीधी जिले के कुसमी थाना क्षेत्र के पोडी चौकी के ग्राम पोड़ी का है। जहां गांव के ग्रामीणों ने सक्रियता दिखाते हुए एक पशुओं से भरे ट्रक को पकड़ लिया है व पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। वहीं ग्रामीण रामसेवक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि पशु तस्करी पर पुलिस लगाम नहीं कस पा रही है।
जिससे मध्य प्रदेश से पोड़ी चौकी होते हुए छत्तीसगढ़ राज्य की ओर पशु तस्करी का कार्य जोरो से चल रहा है।जिसमे पुलिस की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। वही इसके पूर्व में भी कई ट्रक जो पशु तस्कर में लगे हुए थे।जिसमें से एक ट्रक का पहिया धस जाने के कारण ट्रक का चालक ट्रक लेकर भागने में असमर्थ था।
जिसे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना देकर ट्रक सहित कई संख्या में पशु पुलिस ने जप्त किए थे। जहा अब दूसरी बार भैसों से लगे इस ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पोडी चौकी पुलिस को सूचना दी है,जिसमें चौकी पुलिस के द्वारा अब कार्यवाही की जा रही है।
वही पूरे मामले को देखते हुए चौकी पूरी प्रभारी इंद्रबली सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि भैसों से लदे ट्रक को ग्रामीणों ने पकड़ा है। जिस पर अब हम पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही कर रहे हैं। इसके साथ ही कोडार गौशाला मे शिप्ट करने के लिये हमने पशुओं को भेज दिया है जहा अब कार्यवाही चल रही है।
One Comment