भरतपुर मे आम आदमी पार्टी के नेता पवन तिवारी के ऊपर 5 लोगो ने किया हमला
कांग्रेस का प्रचार करने के लिए मना कर रहे थे पवन तिवारी

भरतपुर मे आम आदमी पार्टी के नेता पवन तिवारी के ऊपर 5 लोगो ने किया हमला, कांग्रेस का प्रचार करने के लिए मना कर रहे थे पवन तिवारी
सीधी जिले की राजनीति गर्म आ गई है जहां सीधी जिले की राजनीति में फिर से एक बार नया रुक आया है। जहां सीधी जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर की दूरी पर ग्राम भरतपुर स्थित है। जहा घायल पवन तिवारी ने बताया कि वहां की सरपंच वसुधा सिंह पोलिंग बूथ में जाकर कांग्रेस का प्रचार कर रही थी और लोगों से कांग्रेस में वोट देने की अपील कर रही थी। जिसे रोकने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता गए हुए थे।
जहां सरपंच पति सहित पांच लोगों ने उन पर प्राण घातक हमला कर दिया लाठी और डंडों से उन्हें बुरी तरह से पीटा। किसी कदर वे जान बचाकर भागे और उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर नैकिन में भर्ती कर दिया गया है जहा उनका इलाज अभी चल रहा है।
वही आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता नीरज पांडे ने जानकारी देते हुए बताया है कि उन्होंने प्रचार करने से रोका इसलिए उनके साथ मारपीट की गई। तथा उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे लोग जो की निर्वाचन का कार्य सही तरीके से संपन्न नहीं करवाने दे रहे हैं उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए और आचार संहिता के खत्म होने के बाद उनके घरों पर बुलडोजर चलना चाहिए।
जहा इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी रामपुर नैकिन सुधांशु तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया है कि हमें जानकारी लगी है की मारपीट की घटना हुई है हम मौके पर जा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों ने हमें फोटो में दिखाया है तो उनके सिर से खून बह रहा था। हम इस पूरे मामले की जांच करेंगे और उनके आवेदन पर नियमानुसार कार्रवाई करेंगे।