
सेक्टर मजिस्ट्रेट ने आदिवासी महिला सीएचओ से की छेड़छाड़, मामला हुआ दर्ज।
तपस गुप्ता उमरिया
उमरिया जिले के बांधवगढ़ विधानसभा क्षेत्र 89 के आकाशकोट इलाके में नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में एसडीओ पीआईयू पंकज गुप्ता को यहाँ नियुक्त कर दिया गया था. जहा उनके सेक्टर में 5 पोलिंग बूथ बने रहे है। जहा इसमें जिसमें पठारी कला, धवईझर, माली, तुम्मादर शामिल थे।
वही अब इस क्षेत्र में ग्राम बड़वार में पदस्थ 25 साल की आदिवासी महिला सीएचओ जो की ग्राम करौंदी टोला थाना मानपुर की रहने वाली थी जिसकी डियूटी मेडिकल सुविधा के लिए लगाई गई थी।
जहा बीते शुक्रवार 17 नवम्बर 2023 मतदान के दौरान दिन में लगभग ढाई बजे पोलिंग बूथ तुम्मादर में सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता के द्वारा एएनएम को फोन करके पहले बुलाया गया और कहा गया कि हमारी तबियत खराब सी लग रही है हमे मेडिकल की जरुरत है।
वही जबकि सीएचओ पोलिंग बूथ क्रमांक 160 पठारी कला में रही है। जहा फोन आते ही वो तत्काल तुम्मादर पहुंची थी। वही जहां पोलिंग बूथ के बगल वाले कमरे में सेक्टर मजिस्ट्रेट पंकज गुप्ता अब लेटे हुए थे। जहा उन्होंने कहा कि हम मोबाइल में दवा सर्च किये हैं इसको आप देख लो।
जहा सेक्टर मजिस्ट्रेट के इतना कहने पर वो अपना अधिकारी समझ कर जैसे ही मोबाईल देखने को झुकी तो एसडीओ पंकज गुप्ता सेक्टर मजिस्ट्रेट बुरी नियत से उसका हाथ पकड़ कर अपनी तरफ खींचा जिसकी वजह से वह उनके ऊपर गिर गई। तब पंकज गुप्ता से महिला मे छोड़ देने की बात कही। साथ ही यह कहा की ये क्या कर रहे हैं आप। जिसके बाद पंकज गुप्ता बोले कि तुम्हारे विभाग में ये सब चलता है क्यों परेशान हो।
वही तब किसी तरह अपने आप को छुड़ा कर वहां से चिल्लाते हुए बाहर की तरफ भागी और अपने साथी सीएचओ संजीव उइके को फोन के माध्यम से सूचित की तो संजीव द्वारा तत्काल सीएमएचओ डॉक्टर आर के मेहरा को इस बारे मे खबर दी गई और खबर मिलते ही सीएमएचओ तुम्मादर के पास पहुंच कर अपनी गाड़ी से उमरिया लेकर आ गए।
वही इस पूरे मामले मे थाना प्रभारी कोतवाली राजेश चन्द्र मिश्रा ने बताया है कि पीड़िता ने सारी घटना बताई है। जिस पूरे मामले को लेकर कोतवाली थाने में अपराध क्रमांक 647 पर धारा 354 आईपीसी और एससीएसटी एक्ट 3 (2) (VA) के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।