सरहंगो ने रात में गायब कर दिया दुकान का शटर,फरियादी ने पुलिस चौकी पिपरांव में दर्ज कराई रिपोर्ट
शटर को दुकान से निकाल तलैया में फेंकने का सामने आया मामला

सरहंगो ने रात में गायब कर दिया दुकान का शटर
– फरियादी ने पुलिस चौकी पिपरांव में दर्ज कराई रिपोर्ट
– शटर को दुकान से निकाल तलैया में फेंकने का सामने आया मामला
जिले के रामपुर नैकिन थाना के पुलिस चौकी पिपरांव अंतर्गत अमिलई गांव में स्थित एक दुकान के बाहर लगे शटर को रात में निकालकर सरहंगों द्वारा गायब कर दिया गया। शटर को निकालने के साथ ही दबंगों द्वारा किराने की दुकान में मौजूद समूची सामग्री भी चुराकर ले गए। तत्संबंध में पीडि़त दुकानदार बीरेन्द्र कुमार तिवारी द्वारा पुलिस चौकी पिपरांव में घटना की लिखित रिपोर्ट की गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके द्वारा ग्राम अमिलई में जीवकोपार्जन के लिए किराने की दुकान खोली गई थी। रात में दुकान का ताला तोडकऱ आरोपी गणों द्वारा दुकान में मौजूद किराने की सभी सामग्री चुराने के साथ ही दुकान के बाहर लगे शटर को भी गायब कर दिया गया।
पीडि़त जब 20 नवंबर 2023 को सुबह दुकान की ओर जाने गया तो देखा कि दुकान के बाहर लगे शटर को बाबूलाल कोल पिता बृजलाल कोल एवं अन्य के द्वारा तोड़ा जा रहा था। उनको मना करने पर गाली-गलौच करना शुरू कर दिया। साथ ही यह भी धमकी दिया कि तुम्हारे घर में भी आग लगा देंगे। पीडि़त उक्त दबंगों के आगे पूरी तरह से लाचार था।
इस वजह से वह अपनी जान बचाकर घर लौट आया। बाद में इसकी लिखित रिपोर्ट पुलिस चौकी पिपरांव में की। पीडि़त ने बताया कि आरोपीगण काफी सरहंग हैं। इनके द्वारा ही पूर्व में दुकान में चोरी की वारदात को भी अंजाम दिया गया था। उस दौरान दुकान का ताला तोडकऱ रात में समूची सामग्री पार कर दी गई थी।
अब इनके द्वारा दुकान को भी पूरी तरह से बंद करानें के लिए दुकान के बाहर लगे शटर को भी तोडकऱ गायब कर दिया गया है। माना जा रहा है कि शटर को समीपी तलैया में फेंक दिया गया है।