---Advertisement---

Crocodile entered the village:सड़क पर घूमता दिखाई दिया मगरमच्छ

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Crocodile entered the village: गांव में सड़क पर घूमता दिखाई दिया मगरमच्छ, रातभर बंधक बनाकर रखा

की लोगो ने पहरेदारी, सुबह किया रेस्क्यू टीम के सुपुर्द 

Crocodile entered the village:एमपी के शिवपुरी जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में सोमवार की देर रात एक पांच फ़ीट लंबे मगरमच्छ को गांव में टहलते देखा गया। जहा गांव की सड़क पर घूमते मगरमच्छ को देख पहले तो लोगों में भय व्यापत हो गया। वही बाद में एकजुट हुए ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी की मदद की उसे बंधक बना लिया। जहा रात भर बंदी बने रहने के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई है।

Crocodile entered the village: दरअसल पूरा मामला एमपी के शिवपुरी लालपुर गांव के रहने बाले देवेन्द्र दांगी ने बताया कि रात 12 बजे गांव में मगरमच्छ गांव के पास बहने बाली इंदार नदी से निकलकर गांव पहुंच गया था। मगरमच्छ को गांव में घूमता देख भय व्याप्त हो गया था।

जहा अब ग्रामीणों ने मिलकर उसे एक रस्सी की मदद बांध लिया था। फिर हनुमान मंदिर के पास ट्रैक्टर से मगरमच्छ की रस्सी को बाँध दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली थी। जहा इसके बावजूद रात में कुछ ग्रामीणों ने मगरमच्छ की पहल्रेदारी की थी।

वही अब सुबह सात बजे मगरमच्छ की सूचना वन विभाग की रेस्क्यू टीम को दी गई थी। सुबह 10 बजे रेस्क्यू टीम गांव पहुंची यहां से टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई।

इसे भी पढ़े :-Crime in dewas:फिल्मी स्टाइल में पुलिस वालों ने पकड़ी पिकअप

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment