Sidhi news: मां दुर्गा परमेश्वरी धाम मड़वा में कार्यक्रम आयोजन समित के अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह पूर्व सीएमओ नगर पालिका ने दुर्गा अष्ठमी के पावन अवसर पर जिले के समस्त भक्तजनो से मां के दर्शन लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि ममतामयी मां के दर्शन मात्र से व्यक्ति के सभी मनोरथ सफल हो जाते हैं। मां दुर्गा परमेश्वरी जो कि चौहान खण्ड की कुलदेवी के रूप में भी जानी जाती हैं।
Sidhi news: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव रात्रि प्रारंभ होने पर 3 अक्टूबर 24 गुरूवार को बैठकी एवं दुर्गा अष्टमी गुरुवार 10 अक्टूबर 2024 को भक्तों की मन्नत पूरी करने हेतु प्रतिकात्मक रूप में तलवार में विराजमान मां दर्शन देगीं। बताया गया कि यह पर्व वर्ष में केवल एक दिवस दुर्गा अष्टमी के दिनहोता है एवं मड़वा धाम में लगभग 300 से ज्यादा वर्षों से मां दुर्गा परमेश्वरी के चरणों में भक्ति रखने वाले समस्त चौहान परिवार के हर घर से पूजा पाठ की सामग्री लेकर भक्तजन मां के चौखट पर पहुंचते हैं। भक्तों को दर्शन देने हेतु दुर्गा अष्टमी के दिन ही म्यान से तलवार निकाली जाती है और धार्मिक दृष्टिकोण से भक्तों के मान्यतानुसार मां के दिव्य दर्शन हेतु लोग दूर दूर से पहुँचते हैं।
Sidhi news: आयोजन समिति के द्वारा सभी है कि इस पावन अवसर पर मॉ भक्तों से अपील की गई दुर्गा परमेश्वरी के दर्शन हेतु मड़वा धाम में पधार कर खुद व अपने परिवार को लाभांवित करें।