Accident: दुर्घटना का शिकार हुई शव वाहन, चालक की हुई दर्दनाक मौत 

October 19, 2024, 6:25 PM
One Min Read
3 Views
IMG 20241019 WA0008 News E 7 Live

Accident: दुर्घटना का शिकार हुई शव वाहन, चालक की हुई दर्दनाक मौत 

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Accident: उमरिया जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई है। वह व्यक्ति शव को पहुंचाने का कार्य करता था. क्षेत्र के शव वाहन की व्यवस्था इसी व्यक्ति के द्वारा की जाती थी। किसी भी उसकी मौत हो जाती थी तो यह व्यक्ति वहां के माध्यम से उसे उसके घर तक पहुंचना था।

Accident: लेकिन आज शनिवार की सुबह वह अपने घर से एक शव को पहुंचाने के लिए उसके घर की तरफ जा रहा था और लौटते वक्त हादसे का शिकार हो गया जहां वह खुद लाश बनकर आखिर अपने घर आ गया जिसके बाद पूरे क्षेत्र में एक गम की लहर दौड़ पड़ी है। जिला चिकित्सालय मे शव वहान चालक मुन्ना रैदास पिता दद्दू रैदास की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गयी है ।

Accident: बताया जा रहा हैं की भरौला बस स्टेण्ड के पास ट्रक से ओभर टेक के दौरान शव वाहन ट्रक से टकरा गया जिससे शव वाहन अनियंत्रित होकर टायर दुकान मे जा घुसा जिससे चालक मुन्ना को गंभीर चोट आयी और उसकी मौत हो गयी

Accident: आपको बता दें उसके साथ लालपुर निवासी लकी सिंह पिता लालबहादुर सिंह जो शव वाहन मे मुन्ना के साथ गया था उसको भी गंभीर चोट आयी है जिला चिकित्सालय मे लकी सिंह का इलाज चल रहा है।

Exit mobile version