Sidhi news: परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
संवाददाता अनिल शर्मा
Sidhi news: सीधी जिले के सिहावल जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोदौरा में उस वक्त अफरा तफरी का माहौल हो गया जब 18 वर्षीय युवती का शव घर के बाहर मिला। शव के मिलने से पूरे गांव में हड़कंप पहुंच गया जहां परिजनों के द्वारा इसकी सूचना अमिलिया थाने में दी गई है।
Sidhi news: घटना की जानकारी लगते ही अमिलिया पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है। वहीं परिजनों के द्वारा बताया गया कि हमारी बेटी घर के अंदर थी और शाम को हम लोग सब कोई सो गए थे। इसके बाद क्या हुआ इस विषय की जानकारी हम लोगों को नहीं हुई और हमारी बेटी घर के बाहर मृत अवस्था पर मिली।
वहीं युवती का नाम सोनू पटेल पिता हिचराज पटेल उम्र 18 वर्ष निवासी कोदौरा बताया जा रहा है।
No Comment! Be the first one.