Sidhi news:उज्जवला योजना के भी तरस रहे हितग्राही-मोबाईल रिफलिंग आ रही आड़े
Sidhi news:लाडली बहनों और उज्जवला योजना के हितग्राहियों को रसोई गैस सिलेण्डर नसीब नहीं हो पा रहे हैं। रसोई गैस वितरण करने वाली एजेंसियों में रसोई गैस रिफिल कराने वाले उपभोक्ताओं की भीड़ लगी हुई है। अधिकांश उपभोक्ताओं को रसोई गैस समय पर नहीं मिल पा रही है। इस्स्के पीछे का कारण जानने का प्रयास किया गया तो पता चला कि मोबाइल रिफिलिंग में आड़े आ रहा है, क्योंकि जितने भी रसोई गैस उपभोक्ता गैस सिलेण्डर लेकर रिफिल कराने एजेंसी पहुंच रहे हैं, उनमें 100 प्रतिशत ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मांगा जा रहा है। इसी कारण शहर भर की रसोई गैस वितरण कंपनियों के बाहर गैस रिफिल कराने वालों की भीड़ देखी जा रही है। इससे न केवलगरीब रसोई गैस उपभोक्ताओं को दिन भर की मजदूरी का नुकसान हो रहा है, बल्कि मोबाइल खरीदने और उसको रिचार्ज करने की समस्या खड़ी हो गई है। रसोई गैस वितरण केन्द्र में बैठे कर्मचारी उपभोक्ताओंको दुलार कर भगा रहे हैं, जितने उपभोक्ता रसोई गैस रिफिलिंग कराने के लिए पहुंच रहे है, उन्हें मोबाइल लाने के लिए बोला जा रहा है। बिना ओटीपी जनरेट कराए रसोई गैस ही नहीं दी जा रही है।
लाड़ली बहनों को भी नहीं मिल पा रही रसोई गैस
Sidhi news:केन्द्र व प्रदेश सरकार जिन लाइली बहनों को रसोई गैस में सब्सिही दे रही है, उन लाहली बहनों को भी रसोई गैस नहीं मिल पा रही है, क्योंकि कई लाइली बहनों का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर गुम गया है और लाइली बहनें रसोई गैस रिफिलिंग का ओटीपी नहीं बता पा रही हैं। लिहाजा उनकी रसोई गैस रिफिल नहीं हो पा रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही महिलाएं भी अपनी रसोई गैस इसी समस्या के कारण रिफिल नहीं करा पा रही हैं।
योजना का लाभ लेने से वंचित हो रहीं महिलाएं
Sidhi news:प्रदेश सरकार ने लाड़ली बहन योजना के अंतर्गत महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देना प्रारंभ कर दिया है। लाड़ली बहन योजना की हितग्राही महिलाओं और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की हितग्राही महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। इन्हें हर महीने सिर्फ 450 रुपए में एक एलपीजी गैस सिलेंडर देने का प्रावधान किया गया है। यानी साल में सिर्फ 12 सिलेंडर ही 450 में मिल रहे हैं, लेकिन मोबाइल में ओटीपी दिखाने के धक्कर में कई महिलाएं इस योजना से भी वंचित हो रही हैं।
Sidhi news: किसी के पास मोबाइल नहीं, तो कोई बुकिंग नहीं कर पा रहा अधिकांश गरीब उपभोक्ताओं के पास मोवाइल रखने की समस्या है। जिनके पास मोबाइल है भी तो उन्हें रसोई गैस बुक कैसे करना है, इसकी जानकारी ही नहीं है। कुछ उपभोक्ताओं के मोबाइल नंबर रिचार्ज नहीं हैं और कुछ लोगों ने कंपनियों में जो मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड कराया है, वह गुम गया है। ऐसे उपभोक्ताओं को रसाई गैस नहीं मिल पा रही है। ऐसे लोग करीब एक सप्ताह से परेशान हैं. उनकी सुनवाई नहीं हो रही है।