Death of Kavadis: तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, ट्रॉली में बैठे दो कॉवडियों की हुई मौत, 15 से अधिक घायल
Death of Kavadis: रफ्तार का कहर लगातार छाया हुआ है जहां पर रफ्तार के कर ने मुरैना जिले को शोक में डूबा दिया है। इन दिनों में सावन का महीना चल रहा है जहां कवड़िया लगातार अब जल चढ़ाने के लिए शिव मंदिरों और देवघर पर जा रहे हैं। ऐसे में तेज रफ्तार वाहन होने की वजह से अक्सर उन्हें डर सताता रहता है कि कोई उन पर अपनी गाड़ी को ना चढ़ा दे।
लेकिन ऐसा ही हुआ जब मुरैना जिले से कांवड़ियों का एक जत्था था ट्रैक्टर की ट्रॉली में बैठा हुआ था तभी तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक ने ट्रैक्टर ट्राली को ठोकर मार दी जिसकी वजह से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई उसमें दो लोगों की मौत हो गई और 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जिले के थाना सिविल लाइन क्षेत्र अंतर्गत देवरी घड़ियाल केंद्र के सामने की घटना , आज सुबह हुई घटना के बाद कांवड़ियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगाया जाम, थाना सिविल लाइन पुलिस में मृतक व घायलों को पहुंचाया जिला चिकित्सालय, मुरैना जिले के सिहोंनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव के निवासी बताए जा रहे हैं कॉवडिये, हाईवे पर जमकर बवाल मचाया कांवड़ियों ने, मौके पर मौजूद अत्यधिक पुलिस बल कर रहा है जाम खुलवाने का प्रयास , घायल कॉवडियों का जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है इलाज।
इसे भी पढ़े :-Intership Yojana 2024 : केंद्र सरकार की योजना युवाओं को मिलेगा ₹5000
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.