---Advertisement---

लाडली बहना योजना में देरी और 3000 रु वादे से पलटी सरकार

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

लाडली बहना योजना में देरी और 3000 रु वादे से पलटी सरकार: पंकज सिंह का बीजेपी पर तीखा हमला

सीधी, 12 अप्रैल, 2025

लाडली बहना योजना की राशि में लगातार हो रही देरी और वादे के मुताबिक 3,000 रुपये प्रति माह की सहायता अब तक न मिलने पर जिला कांग्रेस कमेटी सीधी के प्रवक्ता पंकज सिंह ने मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार ने विधानसभा चुनावों के दौरान महिलाओं से जो बड़े-बड़े वादे किए थे, वे आज पूरी तरह झूठे साबित हो रहे हैं।

 

पंकज सिंह ने कहा कि 2023 के चुनावी घोषणापत्र में बीजेपी ने योजना की राशि ₹1,250 से बढ़ाकर ₹3,000 करने का एलान किया था, लेकिन डेढ़ साल गुजर जाने के बाद भी उस पर कोई अमल नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अप्रैल 2025 की 23वीं किश्त भी अब तक महिलाओं के खातों में नहीं पहुंची है, जिससे हजारों लाभार्थी महिलाएं परेशान हैं और उनमें आक्रोश है।

 

कांग्रेस प्रवक्ता ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “लाडली बहना योजना को बीजेपी ने चुनावी हथियार के तौर पर इस्तेमाल किया। आज न तो पैसा समय पर आ रहा है, न ही वादा पूरा हो रहा है। सरकार ने विधानसभा में खुद स्वीकार किया कि ₹3,000 करने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है। इससे साफ है कि बीजेपी ने केवल वोट पाने के लिए बहनों के साथ छल किया।”

 

उन्होंने यह भी कहा कि “10 तारीख को राशि आ रही है” जैसे प्रचार अब महज दिखावे बनकर रह गए हैं। पंकज सिंह ने मांग की कि भविष्य में समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पारदर्शी और जवाबदेह प्रणाली बनाई जाए। साथ ही उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि सरकार बताए कि लाडली बहनों को ₹3,000 की सहायता कब से मिलेगी, या फिर वह वादा सिर्फ चुनावी जुमला था।

इस मुद्दे पर विपक्ष के हमले और महिलाओं की नाराजगी ने एक बार फिर सरकार की जवाबदेही पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment