Devi kaleksan:नवरात्रि में गहनों की रौनक,हार और मंगलसूत्र के नए कलेक्शन पर महिलाओं की नजर
Devi kaleksan : नवरात्रि का त्योहार शुरू होते ही बाजारों की चमक-दमक और भी बढ़ गई है। जहां एक ओर घर-घर में देवी पूजन और गरबा की तैयारी जोरों पर है, वहीं दूसरी ओर महिलाएं अपने श्रृंगार को निखारने के लिए खास गहनों की तलाश में दुकानों और शो-रूम का रुख कर रही हैं। इस बार सोने-चांदी के साथ कुंदन, पोल्की और डायमंड से सजे हार और मंगलसूत्र की आकर्षक डिजाइनें महिलाओं को खूब भा रही हैं।
परंपरा और ट्रेंड का संगम
इस नवरात्रि ज्वेलरी डिज़ाइनर परंपरा और आधुनिक फैशन का बेहतरीन मेल लेकर आए हैं। लंबे सोने के हार से लेकर चोकर तक, हर डिजाइन में नयापन देखने को मिल रहा है। खासतौर पर मोती और रंग-बिरंगे पत्थरों से बने हार पारंपरिक परिधान के साथ पूरी तरह मेल खा रहे हैं। वहीं, हल्के वजन वाले आधुनिक सेट युवतियों की पहली पसंद बन गए हैं, जिन्हें वे गरबा और डांडिया नाइट्स पर सहजता से पहन सकती हैं।
मंगलसूत्र में नई चमक
मंगलसूत्र की डिजाइन में भी इस बार खास विविधता देखने को मिल रही है। पारंपरिक काले मोती वाली डोर के साथ डायमंड या गोल्ड पेंडेंट जुड़ने से इसका रूप और भी आकर्षक हो गया है। रोजमर्रा के लिए हल्के और छोटे साइज के मंगलसूत्र खूब पसंद किए जा रहे हैं, जबकि त्योहारी मौकों के लिए महिलाएं थोड़े भारी और चमकदार डिजाइन चुन रही हैं। ज्वेलरी शोरूम्स में ‘मॉडर्न मंगलसूत्र कलेक्शन’ खास आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।
रंगों के अनुसार गहनों की खरीद
नवरात्रि के नौ दिनों में अलग-अलग रंगों के कपड़े पहनने की परंपरा के चलते महिलाएं उसी अनुसार गहनों का चुनाव भी कर रही हैं। शोरूम संचालकों का कहना है कि इस बार मिक्स एंड मैच ज्वेलरी का चलन तेजी से बढ़ा है। एक ही सेट को अलग-अलग ड्रेसेज़ के साथ पहनने की सुविधा देने वाली डिजाइनें ग्राहकों की पसंदीदा बन रही हैं।
देवी कलेक्शन की धूम
ज्वेलरी बाजार में ‘Devi kaleksan’ नाम से कई नए डिजाइन भी उतारे गए हैं, जिनमें धार्मिकता और आस्था झलकती है। देवी के अलग-अलग रूपों से प्रेरित पेंडेंट और हार महिलाओं को खास आकर्षित कर रहे हैं। त्योहार की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए इन गहनों की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है।
त्योहार पर गहनों का बढ़ा आकर्षण
नवरात्रि सिर्फ पूजा और भक्ति का पर्व नहीं, बल्कि श्रृंगार और उमंग का भी प्रतीक है। महिलाएं इस मौके पर खुद को नए अंदाज में सजाना पसंद करती हैं। इस बार हार और मंगलसूत्र की ताजगी से भरी डिजाइनें महिलाओं की सुंदरता में चार चांद लगा रही हैं।