Sidhi news:मैहर धाम तक भक्तगण पैदल रवाना होंगे 4 को

September 30, 2024, 5:54 PM
One Min Read
7 Views
IMG 20240930 174936 News E 7 Live

Sidhi news:शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर मैहर शारदा धाम के लिए पद यात्रियों का जत्थ दिनांक 4 अक्टूबर को सुबह 7 बजे स्थानीय पूजा पार्क से रवाना होगा। कुछ पदयात्री जमुरी तोरण द्वार में सम्मिलित होंगे। जहां शहर सहित ग्रामीण अंचल से श्रद्धालु भक्तगण सम्मिलित

होंगे, ज्यादा से ज्यादा संख्या में भक्तगण सम्मिलित हो इसकी अपील सत्य प्रसाद नामदेव बिल्डर द्वारा की गई है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्रद्धालु भक्तगण बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे। उक्त पद यात्रियों के साथ मां शारदा की भव्य झांकी रवाना होगी। जहां ढोल नगाड़ा आतिशबाजी के साथ तोरण द्वार तक शहर के गणमान्य नागरिक एवं जन प्रतिनिधि रवाना करेंगे।

Exit mobile version