Dhanlakshmi:50 यूनिट का किया धनलक्ष्मी कम्पनी ने रक्तदान

October 12, 2024, 10:12 PM
One Min Read
7 Views
IMG 20241012 WA0043 News E 7 Live

Dhanlakshmi : बरही के इतिहास में पहली बार धनलक्ष्मी कम्पनी ने किया 50 यूनिट रक्दान।

50 से अधिक लोगों ने रक्दान शिविर में की सहभागिता।

Dhanlakshmi: बरही – समाजिक सरोकार के लिए अपनी सहभागिता निभाते हुए दिनांक 11.10.2024,दिन शुक्रवार को को प्रातः 10:30 बजे से DHANLAXMI MERCHANDISE PRIVATE LIMITED कटनी के द्वारा बघेल बर्फ फैक्ट्री , अमरपुर रोड , बरही , जिला कटनी में रक्तदान शिविर का विशाल आयोजन किया गया।

धनलक्ष्मी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के द्वारा लगातार छेत्र में समय समय पर सामाजिक सरोकार के कार्य किये जाते हैं।इसी तारतम्य में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में धनलक्ष्मी कम्पनी के कर्मचारियों के रक्तदाताओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

बरही तहसील क्षेत्र में पहली बार रक्दान कार्यक्रम में 50 लोगों ने 50 यूनिट रक्दान कर सराहनीय भूमिका निभाई।कार्यक्रम में शासकीय अधिकारियों कर्मचारियों की सराहनीय भूमिका रही।

Exit mobile version