Sidhi news:भुईमाड़ से जिला अस्पताल किया रेफर
Sidhi news:सीधी जिले के आदिवासी विकास खंड कुसमी के ग्राम पंचायत अमरोला क्षेत्र में बीच-बीच में डायरिया के मरीज मिल रहे हैं, शनिवार को अमरोला निवासी सुखमंती पति श्याम लाल सिंह (32) जिसको शुक्रवार को उल्टी दस्त की शिकायत होने पर आशा कार्यकर्ता को जानकारी दी गई।
जिसके बाद आशा कार्यकर्ता द्वारा ओआरएस पाउडर व अन्य जरूरत की दवा दीजिससे बाद स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर शनिवार को सुबह 6 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुईमाड़ लाया गया जहां दावा करने के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
Sidhi news:नहीं मिली एंबुलेंसः जब डायरिया के मरीज को काफी इंतजार करने के बाद एंबुलेंस नहीं पंहुची तो निजी वाहन से अमरोला सरपंच पार्वती सिंह पति शुक्रपाल सिंह के द्वारा निजी वाहन से जिला हास्पिटल सीधी भेजा गया।
No Comment! Be the first one.