Difogar machine:अब गर्मी को भी कंट्रोल कर रही है यह मशीन

May 23, 2024, 3:05 AM
One Min Read
7 Views
20240523 082903 News E 7 Live

Difogar machine:वायु प्रदूषण को कम करने के साथ साथ चिलचिलाती धूप से आम नागरिकों को राहत प्रदान करने निगमायुक्त की नई पहल

शहर के प्रमुख चौराहों पर डिफोगर मशीन से गर्मी से मिलेगी राहत

Difogar machine: जबलपुर शहर में स्वच्छ वायु का वातावरण बनाने एवं भीषण गर्मी और धूप को देखते हुए इस मौसम में चिलचिलाती धूप से आम नागरिकों, राहगीरों को राहत प्रदान करने की दिशा में एक नई पहल शुरू की गई है। शहर के प्रमुख चौराहों पर डिफोगर मशीन लगवाई है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से कुछ राहत प्रदान की जा सके।

शहर के विभिन्न चौराहों तीन पत्ती, छोटी लाइन, सिविक सेंटर, ब्लूम चौक, मालवीय चौक, राजीव गांधी चौक, बंदरिया तिराहा, एस.बी.आई. चौक, आई.एस.बी.टी. दिनदयाल चौक आदि में लोगो को राहत प्रदान करने के लिए निगम द्वारा ख़रीदी गई डिफ़ोगर मशीन प्रतिदिन दोपहर के समय में चलायी जायेगी जिससे लोगो को इस चिलचिलाती धूप से कुछ राहत मिल सकेगी साथ ही शहर में स्वच्छ वायु का उत्तम लाभ मिलेगा।

इसे भी पढ़े :-Slip Baba:पर्ची वाले बाबा पर लगाए एक व्यक्ति ने ठगी के आरोप

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version