Mp news:Dig ने कहा पूर्णिमा को ना करें गर्भधारण,हो रहा वायरल

January 13, 2025, 2:16 PM
One Min Read
7 Views
IMG 20250113 WA0016 News E 7 Live

Mp news : अजब गजब एमपी में अनोखी घटनाएं होती रहती हैं जहां पर डीआईजी का एक बयान इन दिनों सोशल मीडिया में खूब सुर्खिया बटोर रहा है। जहां यह बयान उसे समय वायरल हुआ जब मैं ही अभिमन्यु नाम का कार्यक्रम संचालित हो रहा था.

Mp news :  हालांकि यह वीडियो करीब में 2 महीने पहले का बताया गया है इसमें कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं इस बात की जानकारी तो वीडियो वायरल की पुष्टि के बाद ही समझ में आएगी। जहां डीआईजी के इस बयान पर अब लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

एक तरफ है जहां महिलाओं के लिए नए-नए कानून बनाए गए हैं तो वही इस प्रकार के बयान बाजी को लोग अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया भी दे रहे है।

MP के शहडोल पुलिस रेंज की डीआईजी सविता सुहाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी हो रहा वायरल ,  वीडियो में उन्होंने बच्चों को ऐसा ज्ञान दिया, जिसे लेकर अब जमकर हो रहा बवाल ,  वायरल वीडियो में DIG सविता सुहाने एक कार्यक्रम में बच्चों पूर्णिमा पर गर्भधारण न करने की  दी सलाह।

DIG सुहाने ने बच्चों को कहा कि कभी भी पूर्णिमा को गर्भधारण न करें, सूर्य को जल चढ़ाने से ओजस्वी संतान पैदा होती है, वीडियो 3 अक्टूबर का बताया जा रहा,  दरअसल एक स्कूल में मैं हूं अभिमन्यु कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें डीआइजी सविता सुहाने इसी प्रोग्राम में शामिल होने पहुंची थी,  कार्यक्रम लैंगिक समानता के जागरुकता के लिए था,  इस कार्यक्रम में  शामिल हुई DIG  सुश्री सविता सुहाने ने दिया था बेतुका बयान

Exit mobile version