Sidhi news:स्वच्छता ही सेवा अभियान तथा जन औषधि केंद्र का शुभारंभ करेंगे
Sidhi news:जिला सत्कार अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि राज्यमंत्री कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग (स्वतंत्र प्रभार) मध्यप्रदेश शासन तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री दिलीप जायसवाल दिनांक 17.09.2024 को सुबह 8 बजे चमराडोल हाट बाजार में स्वच्छता पखवाड़ा अभियान में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात 10 बजे परिसिली से सर्किट हाउस सीधी के लिए रवाना होंगे। प्रभारी मंत्री श्री जायसवाल सुबह 11 बजे अटल ऑडिटोरियम हाॅल सीधी में आयोजित स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.30 बजे रेडक्राॅस सोसायटी के अंतर्गत आयोजित जन औषधि केन्द्र का शुभांरभ करेंगे। प्रभारी मंत्री दोपहर 2.30 बजे सर्किट हाउस सीधी से ग्राम हनुमानगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगे।
Sidhi news:हनुमानगढ़ में दोपहर 3 बजे सामुदायिक भवन का भूमि पूजन, आदिवासी बस्ती में पंचायत भवन से जोगियान बस्ती तक सुदूर सड़क निर्माण का भूमि पूजन, अनुसूचित जाति बस्ती में सड़क निर्माण का भूमि पूजन, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों का आवास स्वीकृति पत्र का वितरण, विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों का हितलाभ वितरण एवं स्वच्छता कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। राज्यमंत्री सायं 4.30 बजे ग्राम हनुमानगढ़ में स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा सायं 4.45 बजे चुरहट के लिए प्रस्थान करेंगे। सायं 5 बजे रेस्ट आउस चुरहट में रूकेंगे। इसके पश्चात सायं 5.30 बजे चुरहट से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।
No Comment! Be the first one.