Sidhi news: कन्या महाविद्यालय सीधी मे जिला स्तरीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन 

October 7, 2024, 3:02 PM
One Min Read
6 Views
20241007 145728 News E 7 Live

Sidhi news:सीधी जिले के कन्या महाविद्यालय में आज सोमवार के दिन दोपहर 1 बजे महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:जिसमें 18 साल से कम उम्र की बच्चियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में रामपुर नैकिन,चुरहट, सीधी, सिहावल तथा मझौली की बच्चियों ने हिस्सा लिया। 

Sidhi news: इस पूरे मौके के दौरान सीधी विधायक रीति पाठक मौजूद रहे हैं जहां उन्होंने न केवल बच्चियों से मुलाकात की बल्कि खुद भी क्रिकेट खेल कर छक्का लगाते हुए देखी गई हैं। जहां उनके इस प्रकार खेल खेलने की वजह से बच्चियों में उत्साह का संचार हुआ।

सीधी विधायक रीती पाठक ने बताया है कि सभी बच्चियों को क्रिकेट ही नहीं अन्य खेल में भी रुचि लेनी चाहिए क्योंकि कभी भी महिलाएं पुरुषों से कम नहीं होती हैं। इसके साथ ही साथ जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने कहा है की बच्चियों हमारे क्षेत्र किया गया है और वह संभव स्तरीय और राज्य स्तरीय खेल में भी हिस्सा लें इसके बाद वे क्षेत्र का नाम रोशन कर सकें।

Sidhi news: वही इस कार्यक्रम के अवसर पर विधायक के अलावा अमलेश्वर चतुर्वेदी, रोहित मिश्रा, प्राचार्य ओमप्रकाश नामदेव, कीड़ा अधिकारी डॉ विनोद राय के साथ छात्र-छात्राएं व अन्य अभिभावक एवं अन्य शिक्षक मौजूद रहे हैं।

Exit mobile version