Diwali mehdi design : मेहंदी की डिजाइन देख लोगों ने दांतों तले दवाई उंगलियां
Diwali mehdi design : महिलाएं सजना और संवारने के लिए नए-नए प्रयोगों का इस्तेमाल करती है और अपने आप को सुंदर दिखने के लिए कई तरह के लुभावने चीजों का भी प्रयोग करती हैं। शायद ही ऐसा कोई त्यौहार हो जहां महिलाएं अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाने का कार्य न करती हो। मेहंदी आपके शरीर की सुंदरता को और भी अधिक खूबसूरत बनाने का कार्य करती है।
Diwali mehdi design : इसीलिए आज हम आप सबके लिए मेहंदी की कुछ खास डिजाइन को लेकर आए हैं जिसे देखकर ही आप इसे अपना बनाने का मन करने वाले हैं। यह डिजाइन खास तौर पर दिवाली के लिए है जहां दिवाली में आप अपने आप को बेहतर से ज्यादा खास दिखने का प्रयास करती है।
नए वाइट कपड़ो के साथ अगर आप इस डिजाइन को अपने हाथों में कैरी करते हैं तो आपको एक शानदार लुक यह प्रदान करता है। इस डिजाइन की खास बात यह है कि आप के हाथों में यह फूल और पत्ती तथा लाइनिंग के रूप में लगाया जाता है इसीलिए इसकी सुंदरता और भी अधिक खास हो जाती है।
इससे डिजाइन की सबसे अच्छी बात यह है कि यह साधारण है और लगाने में इसको काफी कम मेहनत करनी पड़ती है डॉट, गेहूं की बाली और छोटे-छोटे बिंदुओं को मिलाकर यह डिजाइन और भी अधिक आकर्षक बन जाती है। इस डिजाइन में प्रकृति के हर रूपों को मिक्स किया गया है जिसकी वजह से इसको और भी लगाना बेहद आसान है।
अगर इस डिजाइन के कलर को आप लाल रखना चाहते हैं तो यह और भी अधिक खूबसूरत लगेगी। इस डिजाइन को आप वेस्टर्न कपड़ों में भी उसे कर सकते हैं और खासकर व्हाइट कलर के कपड़े में इसे और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देता है। इसीलिए आप भी इस डिजाइन को दीपावली के खास मौके पर कैरी कर सकते हैं।