---Advertisement---

Dodachura:4 करोड रुपए का अवैध नशे का सामान हुआ जप्त

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Dodachura: ट्रक में भारी मात्रा में परिवहन किया जा रहा 44 क्विंटल 15 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा जप्त

2 तस्कर गिरफ्तार, लगभग 4 करोड़ 50 लाख का अवैध डोडाचूरा जप्त 

Dodachura: मध्य प्रदेश में नशा विरोधी अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने प्रेस वार्ता मे बताया कि नीमच जिले में अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत आज थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी नयागांव प्रभारी सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी नयागांव द्वारा ट्रक में भारी मात्रा में परिवहन किया जा रहा 04 करोड़ 50 लाख रूपयें किमती 44 क्विंटल 15 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त कर 02 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Dodachura: पुलिस चौकी नयागांव को दिनांक 16.06.2024 को नीमच निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन सीसीआई चौराहा नयागाँव पर ट्रक के माध्यम से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 16.06.2024 की शाम पुलिस टीम द्वारा नीमच निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन सीसीआई चौराहा नयागांव पर नाकाबंदी कर नीमच से पंजाब तरफ जाने वाले ट्रक क्र. पीबी-10-डीजेड-4860 को हमराह फोर्स की मदद से रोका जाकर ट्रक को चैक करते काले व सफेद रंग के 211 क‌ट्टों (39 क‌टें सीपीएस पद्धति वाला डोडाचुरा) में कुल 44 क्विंटल 15 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए 1. सिमरन जीतसिंह उफ अर्शदीपसिंह पिता बलजिन्दरसिंह उम्र 23 वर्ष जाति जाट सिख निवासी ग्राम ठठीखारा तहसील जिला तरणतारण (पंजाब), 2. गुरुसेवक सिंह पिता प्रतापसिंह उम्र 29 वर्ष

जाति जाट सिख निवासी ग्राम ठठिया माहंता तहसील जिला तरणतारण (पंजाब) के कब्जे से जप्त कर मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन चालक व उसके साथी के विरूद्ध धारा 8/15 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण में आरोपियो से डोडाचुरा के स्त्रोतों एवं अन्य आरोपीगणों के

संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है।

जप्त मनुका 44 क्विंटल 15 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा एवं टाटा ट्रक किमती लगभग 04 करोड़ 50 लाख रूपयें सराहनीय कार्य उक्त कार्य में चौकी प्रभारी नयागांव सउनि रामपाल सिंह एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment