Success story:मेहनत ऐसी करी की पटवारी से बन गया डिप्टी कलेक्टर

January 19, 2025, 2:09 PM
2 Mins Read
11 Views
20250119 140409 News E 7 Live

Success story : राज्य लोक सेवा परीक्षा- राज्य प्रशासनिक सेवा में चयन होने पर सागर को कलेक्टर शदीपक सक्सेना ने दी बधाई

पटवारी से बने डिप्टी कलेक्टर

Success story : जबलपुर – मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा- 2022 में जबलपुर जिले की मझौली तहसील में पदस्थ पटवारी सागर जैन का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन हुआ है। अपने पहले प्रयास में ही सागर ने राज्य सेवा परीक्षा में 24वीं रैंक हासिल की है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सागर को उनकी इस सफलता पर रविवार की सुबह फोन कर बधाई दी।

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद दृढ़ संकल्प, लगन और कठोर परिश्रम के बलबूते सागर ने सफलता के इस मुकाम को हासिल किया है और युवाओं के सामने राह कितनी भी कठिन क्यों न हो कभी हार न मानने का उदाहरण प्रस्तुत किया है। मूलतः मंडला जिले के ग्राम पिंडरई के निवासी कोविड महामारी के पहले उनके पिता का निधन हो गया था।

Success story : वे पिंडरई में किराना की दुकान चलाने में पिता का हाथ बटाते थे। पिता का साया उठ जाने के बाद सागर व्यवसाय में अकेले पड़ गये थे। ऐसे में उन्होंने प्रशासनिक सेवा में आकर जनता की सेवा को अपना लक्ष्य बनाया। वे अपने बड़े भाई जबलपुर में विद्युत कंपनी में वित्त अधिकारी शिवम जैन के घर आकर पढ़ाई करने लगे।

बचपन से ही मेधावी विद्यार्थियों में शामिल सागर ने अपनी स्कूल शिक्षा पिंडरई में ही पूरी की और नागपुर में उच्च शिक्षा प्राप्त की। कॉमर्स में स्नातक 28 वर्षीय सागर ने इंदौर में पीएससी परीक्षा की तैयारी की। लगभग एक साल तक उन्होंने जैन तीर्थ जबलपुर के पिसनहारी की मढिया में रहकर भी पढ़ाई की। करीब एक वर्ष पहले पटवारी के पद पर उनका चयन हुआ था और जबलपुर जिले की मझौली तहसील में उनकी पदस्थापना हुई।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा परीक्षा-2022 का अंतिम परिणाम जारी होने पर सागर और उनके परिवार में खुशी का माहौल है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सागर जैन की सफलता को युवाओं के लिये अनुकरणीय बताया है।

Exit mobile version