Dulha dev:यहाँ सेहरा चढ़ाने से कुंवारो की हो जाती है शादी

January 13, 2025, 10:07 AM
2 Mins Read
6 Views
20250113 100722 News E 7 Live
Dulha dev : सेहरा ( मुकुट) चढ़ाने से सात जन्मों के जुड़ जाते हैं रिश्ते,कई लोगों के बस चुके हैं घर

मन्नते होती है पूरी 

Dulha dev : मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के हर्रई के पास एक ऐसा स्थान है जहां सेहरा चढ़ाने से कुंवारे लोगों का सात जन्मों का रिश्ता जुड़ जाता है, कहते हैं जो भी व्यक्ति इस स्थान पर पूरी मनोकामना के साथ सेहरा चढ़ता है उसे व्यक्ति की मनोकामना अवश्य पूरी होती है

कई लोगों की हो चुकी है मन्नते पूरी

छिंदवाड़ा जिले की हर्रई में दूल्हा देव घाटी का एक ऐसा स्थान है। जहां लोग जो शादी के लिए दर-दर भटकते हैं ऐसे कई लोग इस जगह पर जाकर मन्नत करते हैं कि सात जन्मों का रिश्ता निभाने वाला साथी उन्हें मिल जाए। ऐसे कई लोगों है जिनकी यहां आने के बाद मनोकामना पूरी हो चुकी है। दूल्हा देव घाटी मंदिर के पुजारी अमर लाल धुर्वे ने बताया कि जो कुंवारा व्यक्ति इस जगह पर जाकर मन्नत मांगता है। उसकी मन्नत पूरी हो जाती है इसके बाद वहां यहां पर आकर दूल्हा देव घाटी मंदिर में आकर बुलाती हो भगवान को सेहरा अर्पित करते हैं. इस स्थान पर कई मुकुट का ढेर लगा हुआ होता है।

कई सालों से चली आ रही परंपरा –

दूल्हा देव घाटी पर स्थित दूल्हा देव मंदिर में कई सालों से सेहरा चढ़ाने की परंपरा चली आ रही है जहां कई लोगों की मनोकामना इस जगह पर मन्नत करने पर पूरी हो जाती है. अक्सर इस मंदिर में लोगों की भीड़ मंदिर में दर्शन करने के लिए उमड़ती है.

 अमर लाल धुर्वे, मंदिर पुजारी

Exit mobile version