Duplicate oil: पतंजलि के रिफाइंड तेल की सतना के आशा ट्रेडर्स डुप्लीकेट पैकिंग
नक्काली के आरोप में न्यायालय ने सीज कराया तकरीबन 20 लाख कीमत का तेल
अदालत के आदेश पर पड़ताल में आए वकीलों से उलझ गए आरोपी सेवानी बंधु
Duplicate oil: सतना शहर मे कॉपी राइट के बड़े मामले का खुलासा सतना में हुआ हैं जहां पतंजलि जैसे बड़े ब्रांड की डुप्लीकेसी की जा रही थी। शहर के गोपाल कालोनी में लंबे अर्से से यह गोरखधंध बड़े पैमाने पर परवान चढ़ रहा था जिसकी भनक पतंजलि प्रबंधन को लग लग गई और उसके सतना में उसके तेल की नक्काली करने वाले आरोपी सेवानी बंधुओ संचालक आशा ट्रेडर्स के खिलाफ दिल्ली की अदालत में केस दायर कर दिया लिहाजा कोर्ट आदेश के बाद दिल्ली से आए वकीलों की टीम के साथ लोकल कमिश्नर ने सतना के आशा टेडर्स से पैक तेल को सीज कर दिया है जिसकी कीमत तकरीबन 20 लाख से अधिक बताई जा रही है। इसके पहले बुधवार की सुबह जांच करने पहुंची दिल्ली की टीम से नक्काली के आरोपी सेवानी बंधु उलझ गए और जमकर बहसबाजी करने लगे लेकिल एडवोकेट नम्रता के तीखे तेवरों के आरोपियों को बैकफुट पर जाना पड़ा लिहाजा कार्रवाई आंगे बढ़ी तो चोरी और सीनाजोरी भी दम तोड़ती नजर आई।
कैसी है डुप्लीकेसी
Duplicate oil: दरअसल पतंजलि फूड लिमिटेड के दो रिफाइंड सोयाबीन आॅयल महाकोष व रुचि स्टार जो 25 सालों से बाजार में चल रहे हैं तो सतना के आशा ट्रेडर्स के संचालक धर्मेंद्र सेवानी एक कदम आंगे निकले और पतंजलि के ब्रांड की ही डुप्लीकेसी करने लगे। नक्काली के आरोपी सेवानी बंधुओं ने महाकोष से मिलता हुआ महाकाशी व महाकावी के साथ महाकेशरी नाम से अपना ब्रांड बना डाला तो लोगो भी पतंजलि का हड़प डाला। इतना ही नहीं सेवानी बंधु होशियारी पर भले ही अदालत ने कील ठोक डाली पर ये होशियार ऐसे कि रुचि स्टार से मिलता ऋषि स्टार व ऋषि गोल्ड जैसे नाम के ब्रांड बनाकर उसे बाजार में उतारा और ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी करते हुए सीधे जालसाजी की। जिसमें पंतजलि की दायर याचिका में बुधवार को सतना के आशा ट्रेडर्स में कार्रवाई हुई है और पैक तेल के पैकेटों को सीज किया गया है।
19 जून से नहीं बिकेगा बाजार में इसका तेल
Duplicate oil: पतंजलि फूड लिमिटेड द्वारा धर्मेंद्र सेवानी आशा ट्रेडर्स के खिलाफ दायर कॉपी राइट याचिका के बाद न्यायालय ने यह आदेश जारी किया है कि 19 जून 2024 से आशा टेÑडर्स सतना में पैक हुआ रिफाइंड आॅयल महाकॉशी,महाकॉवी, महाकेशरी के साथ ऋषि स्टार व ऋषि गोल्ड को बाजार में नहीं बेचा जाएगा, जिन दुकानों में यह डुप्लीकेट ब्रांड का तेल पड़ा है वो उसे वापस कर दें ग्राहकों को नहीं बेंचे।
अंदर के नजारे देख उड़ गए होश
दिल्ली से आई लोकल कमिश्नर के साथ वकीलों सहित 6 सदस्यीय टीम के साथ पहले तो आशा टेडर्स के सेवानी बंधु बदसलूकी पर उतर आए लेकिन टीम ने कोर्ट के आदेश दिखाया और पुलिस ने दखल दी तो टीम कारखाने में दाखिल हुई और जब अंदर के नजारे देखे तो होश उड़ गए। एक ही तेल को पांच अलग-अलग नाम की पैकिंग की जा रही थी और जहां ये पैकिंग हो रही थी खाद्य पदार्थ का स्टोर था गंदगी भी खूब थी। टैंकरों में न जाने कब का कैसा तेल स्टोर था। हालांकि जिसकी शिकायत थी वो सही पाई गई और मौके से उन ब्रांड के तेल पैकेट के साथ खाली रैपर भी पाये गए हैं।
पतंजलि ने किया एक करोड़ का दावा
आशा टेडर्स का माल सीज कर दिया गया है। शिकायत के आधार पर जो जांच हुई वो सही पाई गई और डुप्लीकेसी के साथ कॉपी राइट का मामला सामने आया है। इधर आशा टेडर्स के सेवानी बंधुओं के खिलाफ पतंजलि ने एक करोड़ का दावा ठोका है। हालांकि अभी नक्काली के आरोपी सेवानी को अपना जवाब देने का मौका है। बुधवार को टीम सबसे पहले सतना में एसपी आशुतोष गुप्ता से मिल उनको अदालत का आदेश दिखाया और एसपी के निर्देश पर लोकल कोलगवां पुलिस की मदद से कार्रवाई की गई है।
इसे भी पढ़े :-I’m alive:साहब मै जिन्दा हूँ:क्यू मुझे तहसीलदार और पटवारी ने मिलकर मारा
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb