---Advertisement---

पुष्पा में कान काटे तो रियल खुद भी काट दिया कान

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा 2 एक्टर अल्लू अर्जुन के कान काटने वाले सिन,का रिप्ले मूवी देखने के दौरान ग्वालियर में देखने को मिला,,

ब्लॉकबस्टर मूवी पुष्पा 2 तो आपने भी देखी होगी,फिल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन ने दुश्मनों के कानों को काटकर जबरदस्त फाइट सीन भी दिखाया गया है, लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में इस मूवी का बुरा असर देखने को मिला, यहां फिल्म देखने के दौरान हुए झगड़े में एक युवक ने दूसरे युवक का कान काट लिया और उसे चबा कर युवक को बुरी तहर जख्मी कर दिया।

दरअसल ग्वालियर शहर के इंदरगंज थाना क्षेत्र के फालका बाजार स्थित काजल टॉकीज में पुष्पा-2 द रूल मूवी का शो चल रहा था। मूवी शो देखने ग्वालियर के गुड़ा गुड़ी नाका इलाके का रहने वाला युवक शब्बीर भी वहां पहुंचा हुआ था, मूवी के दौरान जबरदस्त फाइट सीन भी चल रहे थे,फ़िल्म में एक्टर अल्लू अर्जुन का विलन के कानों को अपने मुंह से उखाड़ कर फेंक देने का जबरदस्त फाइट सीन खत्म ही हुआ था, इस इस दौरान शब्बीर खान कैंटीन पर खाने का सामान खरीदने पहुंचा और पैसो को लेकर उसका विवाद कैंटीन में काम करने वाले राजू चंदन और एम ए खान से हो गया, विवाद इतना बढ़ गया कि तीनों ने मिलकर शब्बीर के साथ पहले जमकर मारपीट की और उन्हें में से एक ने फिल्म एक्टर अल्लू अर्जुन की स्टाइल में शब्बीर का कान अपने मुंह में दबा कर काट लिया और उसे चबाकर खा गया।

पीड़ित शब्बीर का कहना है कि पुष्पा फिल्म का दुष्प्रभाव लोगों पर पढ़ रहा है और लोग खुद को बड़ा गुंडा बदमाश समझने लगे हैं और उसी स्टाइल में आकर उन बदमाशों ने उसका कान काट कर चलाया जिसके चलते उसके कान पर लगभग आठ टांके आए हैं।

शब्बीर खान,पीड़ित

शब्बीर सबसे पहले लालुहान हालात में अस्पताल पहुंचा और अपना इलाज कराया,उसके बाद इंदरगंज थाना पहुंच तीनो बदमाशो के खिलाफ शिकायत की, पुलिस ने शब्बीर का मेडिकल कराया,जिस के बाद राजू,चंदन और उसके साथी एम ए खान के खिलाफ बीएनएस की धारा 294,323 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

निरंजन शर्मा,एडिशनल एसपी,ग्वालियर

वीओ- समाज पर फिल्मों के सकारात्मक असर के साथ बुरे असर भी देखने के लिए मिलते हैं उन्ही में से एक यह मामला भी है,जहां पुष्पा फिल्म का असर युवाओं पर इस तरह देखने मिल रहा है कि वह अब झगड़ों के दौरान फिल्म एक्टर की स्टाइल में कान को काटकर उखाड़ना चाहते हैं। हालांकि इस मामले में पुलिस ने शब्बीर की मेडिकल रिपोर्ट आने पर आगे सख्त कार्रवाई की बात कही है, ताकि अन्य लोग इस तरह का कदम ना उठा सके।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment