Sidhi news:प्रदेश संगठन के आह्वान पर बीते मंगलवार को सीधी जिले के रोजगार सहायक सहायक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह के नृतत्व मे प्रदेश के सीएम एवं पंचायत ग्रामीण विकास विभाग मंत्री के नाम नियमतीकरण एवं विभिन्न मांगो को लेकर मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीधी को ज्ञापन सौंपा गया।
संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)
Sidhi news:ज्ञापन पत्र मे उल्लेख है की रोजगार सहायको को सहायक सचिव के पद पर संवर्ग ग्रेड पे पर संविलियन कर उन्हें नियमित किया जाय, जिन रोजगार सहायको की मृत्यु हो चुकी है उन के परिवारों को अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान किया जाय एवं उनके परिवारों को 5 लाख की अनुग्रह राशि का प्रावधान किया जाय। पूर्व सीएम द्वारा 25 अगस्त को सीएम हाउस मे और 28 जून 2023 को ग्राम रोजगार सहायको की महापंचायत मे सहायक सचिव के पदनाम की घोषणा की गयी थी।
Sidhi news:घोषणा के अनुसार सहायक सचिव के पद पर जल्द से जल्द नियमतीकरण के आदेश जारी किये जाए। ज्ञापन पत्र सौंपने के दौरान संभागाध्यक्ष विनय पाण्डेय, जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, जिला सचिव बालगोविंद विश्वकर्मा, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष शशीकला पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष सीधी अखिलेश गौतम, ब्लॉक अध्यक्ष मझौली अमित द्विवेदी, ब्लॉकअध्यक्ष रामपुर कमलेश त्रिपाठी, ब्लॉक अध्यक्ष सिहावल शैलेंद्र संघ के सरिता सिंह, वर्षा द्विवेदी, रितु पाठक, कनक द्विवेदी, चन्द्रमणि विश्वकर्मा, भारत सिंह, राजकुमार द्विवेदी, रजनीश मिश्रा, धीरेंद्र सिंह, रामजी गुप्ता, राजेश मिश्रा अश्विन, जितेन्द्र सिंह चौहान, संजय सिंह, नीरज, रामबहोर, जगदीश गुप्ता सहित जिले भर के अन्य रोजगार सहायक मौजूद रहे।