मनोरंजन

Eco park in rewa : 15 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ रीवा में इको पार्क जाने क्या है खास

24 सितंबर को हो गया है इसका उद्घाटन, 5.2 एकड़ में है बना

मध्यप्रदेश के रीवा शहर में 15 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुए इको पार्क का लोकार्पण 24 सितंबर को हो गया। यह 5.2 एकड़ के क्षेत्र में निर्मित में मध्य प्रदेश का पहला ईको पार्क है जिसमें देश के साथ-साथ अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों को ध्यान रखकर सुविधाएं विकसित की गई हैं।

जहा यह रीवा को अन्तर्राष्ट्रीय मानचित्र में भी पहचान दिलाएगा। वही इस ईको पार्क में जिप लाइन, रॉक क्लाइम्बिंग, कमांडो क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिज, रोप कोर्स, स्काई साइकिलिंग,अत्याधुनिक झूले के साथ पर्यटकों के लिए कैफे, मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेंट हैं। वही साथ ही विंध्य और मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के व्यंजनों का लुत्फ भी पर्यटक उठा सकेंगे।

जहा इसमें ईको पार्क में जिप लाइन, स्काई साइकिलिंग, रॉक क्लाइम्बिंग, कमाण्डो क्रॉसिंग, बर्मा ब्रिज, रोप कोर्स, छोटे बच्चों के लिये अत्याधुनिक झूले के साथ कई मनोरंजक सुविधाएं हैं.वही पर्यटकों के लिये शानदार कैफे, मल्टी क्यूजिन रेस्टोरेंट है.

जहा साथ ही साथ विंध्य और मध्यप्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ भी पर्यटक इसी ECO PARK के परिसर में उठा सकेंगे. वही ECO PARK का निर्माण कार्य PPP मोड के तहत किया गया. जहा इसे विकसित करने में अब तक 15 करोड़ की लागत आई है. वही अब इसके अलावा यहां अन्य 10 करोड़ की लागत से निमार्ण कार्य होने के साथ ही जल्द इसी स्थान पर एक 5 स्टार होटल भी बनेगा.

जहा आपको बतादे की शहर के ह्रदयस्थल से कलकल करके बहती बीहर नदी का दृश्य बदल गया. वही यहां रोमांच से भरे ECO PARK का लोकार्पण जनसंपर्क मंत्री राजेंद्र शुक्ल व विधानसभा अध्यक्ष गिरिश गौतम ने किया. जहा पर्यटन की दृष्टि से वीरान पड़ी इस जगह को ECO PARK का रूप दिया गया है.

वही रीवा समेत बाहर से आए सैलानियो के लिए यह ECO PARK काफी रोमांचकारी साबित होने वाला है. जहा सैर-सपाटे की गतिविधियों के साथ ईको-पार्क में आधुनिक एडवेंचर की गतिविधियां सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करेंगी.

वही यह ECO PARK बीहर नदी के बीच लगभग 10 एकड़ का टापू था, जो पहले काफ़ी वीरान हुआ करता था. जहा टापू से लगा एक झरना है, जिससे बहता पानी का दृश्य अक्सर लोगों को अपनी और आकर्षित करता है. वही साथ ही साथ इस टापू के और कुछ ही दूरी पर विक्रम पुल है और टापू की दूसरी तरफ छोटा पुल है. इसी छोटी पुल के ठीक पहले ECO PARK का प्रवेश द्वार बनाया गया है.

साथ ही जिसमें प्रवेश होते ही सुंदर पार्क और फिर एक नया और लोहे से बना ब्रिज जो सीधा टापू लोगो को टापू से जोड़ता है. जहा यह पर्यटक इसी ब्रिज से बीहर नदी में बहने वाले खूबसूरत झरने का लुफ्त उठा सकेंगे. वही जल्द ही नदी के दोनों किनारों पर रिवर फ्रंट बनकर तैयार होगा, जिसकी एक तरफ की लंबाई तकरीबन 1.6 किलो मीटर की बताई गई है.

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

यह भी पढ़ें

Back to top button
E7Live TV

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker