Euthanasia:बूढी माँ ने कलेक्टर से कहा मौत दो मुझे

June 20, 2024, 1:35 PM
2 Mins Read
7 Views
20240620 184700 News E 7 Live

Euthanasia: कलेक्टर परिसर में एक बुजुर्ग महिला ने हाथ में सल्फास की गोलियां लेकर कलेक्टर को आवेदन देकर ईच्छा मृत्यु की मांग की। बुजुर्ग महिला ने बताया गांव के चौकीदार और उसके परिवार ने मेरे कच्चे मकान के ऊपर अपने मकान की चद्दर लगा दी, जिसके कारण बारिश का सारा पानी मेरे मकान पर आ गया और वह गिर गया।

Euthanasia: इस मामले की शिकायत 25 जुलाई 23 और 11जून 24 को कलेक्टर शाजापुर को लिखित में की। दो बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। शिकायत के अलावा भी मेरे द्वारा कलेक्टर कार्यालय में क ई बार आकर कार्रवाई की मांग की। गांव का चौकीदार होने के कारण उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही। चौकीदार मुझे धमकाता है कितनी भी शिकायत कर लें कोई कार्रवाई नहीं होगी। 

रोते हुए वृद्ध महिला ने सुनाई अपनी दास्तां

Euthanasia: शाजापुर जिले के ग्राम सुदंरसी निवासी संपत्तबाई पति गंगाराम उम्र 90 वर्ष आज कलेक्टर कार्यालय में आई। बुजुर्ग महिला ने रोते हुए बताया पति की मौत हो गई और बेटे भी चौकीदार के डर के कारण घर छोड़कर चले गए। बेटों के खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाकर उन्हें जेल भेज दिया था।

बेटे अब घर नहीं आते। मैं अकेली हूं और अब चौकीदार मुझे प्रताड़ित कर रहा है। चौकीदार होने से अधिकारी उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते। मैं अब इच्छा मृत्यु चाहती हूं। सल्फास की गोलियां साथ लेकर आई हूं।

इसे भी पढ़े :-Eng vs Wi:साल्ट एवं बेयरेस्टो के अर्धशतक की वजह से जीता इंग्लैंड

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version