शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी में जिला स्तरीय मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का हुआ आयोजन
कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण

मध्य प्रदेश का आज स्थापना दिवस है जहां 1 नवंबर को मध्य प्रदेश राज्य स्वतंत्र रूप से एक राज्य बना था। जिसको लेकर पूरे मध्य प्रदेश में उत्साह है जहां चाहे वह कोई भी पार्टी हो और चाहे वह कोई भी शासकीय कार्यालय हो सभी जगह है इस दिन का इंतजार बड़े ही बेसब्री के साथ किया जा रहा था। जहां आज एक नवंबर को सभी कार्यालय से लेकर सभी जगह में मध्य प्रदेश की स्थापना दिवस को बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।
जहां आज बुधवार के दिन 1 नवंबर को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 1 सीधी में जिला स्तरीय मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सीधी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय उपस्थित रहे हैं। जहां उन्होंने ध्वजारोहण किया है और सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं भी दी है।
इसके साथ ही साथ है जिला कलेक्टर साकेत मालवीय ने सभी लोगों को मतदान करने की वहीं से अपील भी की है उन्होंने कहा है कि मतदान के इस लोक पर्व में आप भी आगे आए और ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान करें और अपने लिए एक सशक्त सरकार चुने। मत देना आपका अधिकार है आप चाहे किसी भी पार्टी को वोट दें यह आपका अधिकार है। पर वोटिंग करने के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में जरूर जाएं।