
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु सीधी जिले के विधानसभा क्षेत्र सीधी- 077 के जनरल आब्जर्वर श्री शिवानंद कपासी (आईएएस) द्वारा निर्वाचन को निष्पक्ष एवं पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से विधानसभा क्षेत्र सीधी के 22 विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण किया गया। प्रेक्षक द्वारा मतदान केंद्र क्र 23- हा0स्कूल पनवार, मतदान केंद्र क्र 23- शास0 मिडिल स्कूल बढौरा, मतदान केंद्र क्र 24-प्राथ0शाला बढौरा, मतदान केंद्र क्र 25-संस्कृत स्कूल बढौरा, मतदान केंद्र क्र 26-बढौरा, एवं मतदान केंद्र क्र 7-प्राथ0 विद्या0 चूल्ही, मतदान केंद्र क्र 09-कन्या मिडिल स्कूल सेमरिया, मतदान केंद्र क्र 03 एवं 04 -शास0 विद्या0 सेमरिया, मतदान केंद्र क्र 01-प्राथ0 विद्या0 रामगढ़, मतदान केंद्र क्र12-ई0जी0एस0 देवगढ़, मतदान केंद्र क्र 13-मिडिल स्कूल ओबरहा और मतदान केंद्र क्र15-पंचायत भवन बम्हनी, तथा मतदान केंद्र क्र14,16,17-मिडिल स्कूल बम्हनी, मतदान केंद्र क्र 240, 241 शास0 प्राथ0 मा0वि0 सीधी खुर्द, मतदान केंद्र क्र 242 एवं 243-पूर्व मा0वि0रामपुर, मतदान केंद्र क्र-63 कम्यूनिटी सेन्टर पटेहरा, मतदान केंद्र क्र-62 प्राथ0 शाला भवन पटेहराकला, मतदान केंद्र क्र-65 शास0प्राथ0 शाला गोरीयरा में भ्रमण कर निरीक्षण किया। मतदान केन्द्रों की साफ-सफाई, रैम्प की सुगम व्यवस्था, पानी, स्वच्छ शौचालय इत्यादि व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया। भ्रमण के दौरान प्रेक्षक द्वारा ग्रामीणजनों से संवाद करते हुए निर्वाचन संबंधी किसी भी प्रकार की शिकायतों के संबंध में जानकारी प्राप्त की। साथ ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान करने हेतु सभी को प्रेरित किया । भ्रमण के दौरान लाइजनिंग आफीसर पुष्पेन्द्र सिंह एवं नायब तहसीलदार तीरथ प्रसाद एवं हल्का पटवारी ,बीएलओ एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।